पुर्तगाल के सुपरस्टार और धाकड़ फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक बयान चर्चा का विषय बन गया है। रोनाल्डो वर्तमान में सऊदी अरब के क्लब अल नासर (Al Nassr) का हिस्सा हैं। उन्होंने अब फुटबॉल से संन्यास लेने के संकेत दिए हैं। हालांकि, 40 साल की उम्र में आज भी रोनाल्डो की फिटनेस लाजवाब है और वह दुनिया के फैशन आइकन भी हैं।

सऊदी फोरम से वीडियो लिंक पर बात करते हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फीफा वर्ल्ड कप 2026 उनका आखिरी वर्ल्ड कप होने के सवाल पर कहा,”जी हां बिल्कुल। मैं 41 साल का हो जाऊंगा तब तक और मुझे लगता है वो सही वक्त होगा इसके (संन्यास) के लिए।” रोनाल्डो के नाम अभी तक क्लब और इंटरनेशनल मिलाकर कुल 950 से ज्यादा गोल दर्ज हैं। इसमें अब तक 143 इंटरनेशनल गोल भी शामिल हैं।

रोनाल्डो कब लेंगे संन्यास?

पिछले हफ्ते भी रोनाल्डो का एक कमेंट वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था, retire “soon” (यानी जल्द ही संन्यास लेंगे)। हालांकि, इस वीडियो लिंक में सऊदी फोरम से उन्होंने कहा,”मैं विश्वास दिलाते हुए कहता हूं अगले एक और दो साल में ऐसा होगा। तब तक मैं अभी भी गेम का हिस्सा हूं।” यानी उन्होंने साफ संकेत दे दिया है कि अगले एक या दो साल में वह अपने करियर पर विराम लगा देंगे।

छठा वर्ल्ड कप खेलेंगे अगले साल!

अभी पुर्तगाल की टीम फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है। अगर गुरुवार को आयरलैंड के खिलाफ टीम जीत जाती है तो यूएसए, कनाडा और मेक्सिको में अगले साल होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के लिए टीम अपनी जगह पक्की कर लेगी। पांच बार के Ballon d’Or (फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड) विजेता रोनाल्डो अगले साल अपना छठा वर्ल्ड कप खेल सकते हैं। अभी तक उन्होंने फीफा वर्ल्ड कप नहीं जीता है। 2006 में सेमीफाइनल में फ्रांस से पुर्तगाल को हार मिली थी।