Cristiano Ronaldo Girlfriend List: पुर्तगाल के फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो (CRISTIANO RONALDO) 5 बच्चों के पिता हैं। हालांकि, रोनाल्डो ने अब तक शादी (Marriage) नहीं की है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो वर्तमान में स्पेनिश सुपरमॉडल (SuperModel) जॉर्जिना रोड्रिग्ज (Georgina Rodríguez) के साथ रिश्ते में हैं। अर्जेंटीना (Argentina) के ब्यूनस आयर्स (Buenos Aires) में 27 जनवरी 1994 को जन्मीं जॉर्जिना रोड्रिग्ज 2016 से क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristano Ronaldo) के साथ रिश्ते में हैं। जॉर्जिना रोड्रिग्ज (Georgina Rodriguez) क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 5 में से दो बच्चों (अलाना मार्टिना और बेला एस्मेराल्डा) की मां भी हैं।

जॉर्जिना रोड्रिग्ज (Georgina Rodriguez) से पहले भी क्रिस्टियानो रोनाल्डो कई महिलाओं को डेट कर चुके हैं। इनमें 10 साल छोटी से लेकर 10 साल बड़ी महिलाएं (Ladies) शामिल हैं। पुर्तगाल (Portugal) के मदीरा स्थित फंचल में 5 फरवरी 1985 को जन्में क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब तक जिन महिलाओं (Women) के साथ रिलेशन (Relation) में रहे उनमें पत्रकार (Journalist), मीडिया पर्सनालिटी (Media Personality), मॉडल (Model), एक्ट्रेस (Actress) और इंफ्ल्यूंसर (Influencer) भी शामिल हैं। हालांकि, जॉर्जिना रोड्रिग्ज अपनी लेटेस्ट इंस्टग्राम पोस्ट के कारण मुश्किल में फंस गईं हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

CRISTIANO RONALDO AND MERCHE ROMERO: क्रिस्टियानो रोनाल्डो और मर्चे रोमेरो

पुर्तगाली मॉडल और टीवी प्रेजेंटेटर मर्चे रोमेरो (Merche Romero) ने जनवरी 2005 से सितंबर 2006 तक क्रिस्टियानो रोनाल्डो को डेट किया। इस दौरान एंडोरा (Andorra) में 27 नवंबर 1976 को जन्मीं मर्चे रोमेरो की क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ और छुट्टियां बिताने वाली बहुत सी तस्वीरें सामने आईं थीं। हालांकि, क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कभी भी स्पष्ट रूप से इस रिश्ते की न तो पुष्टि की और न ही इंकार किया। मर्चे ने 20 सितंबर 2006 को अपने रिश्ते के अंत की घोषणा की।

CRISTIANO RONALDO AND GEMMA ATKINSON: क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जेम्मा एटकिंसन

The18 की रिपोर्ट कहती है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो () 2007 में एक्ट्रेस, मॉडल, रेडियो होस्ट और फिटनेस गुरु जेम्मा एटकिंसन (Gemma Atkinson) को डेट कर चुके हैं। हालांकि, चार महीने बाद ही दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे। जेम्मा का जन्म यूनाइटेड किंग्डम (United Kingdom) के बरी (Bury) में 16 नवंबर 1984 को हुआ था। जेम्मा ने भी अब तक शादी नहीं की है। वर्तमान में वह स्पेनिश प्रोफेशनल डांसर गोर्का मार्केज (Gorka Marquez) के साथ रिलेशन में हैं।

CRISTIANO RONALDO AND NEREIDA GALLARDO: क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेरेडा गैलार्डो

साल 2008 की शुरुआत में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मॉडल नेरेडा गैलार्डो (Nereida Gallardo) को डेट किया। स्पेन में 18 मार्च 1983 को जन्मीं नेरेडा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हालांकि, रोनाल्डो के साथ उनका रिश्ता भी कुछ महीने तक ही चल पाया।

CRISTIANO RONALDO AND PARIS HILTON: क्रिस्टियानो रोनाल्डो और पेरिस हिल्टन

रेंकर की ही रिपोर्ट में यह कहा गया था कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2009 में एक्ट्रेस और मॉडल पेरिस हिल्टन (Paris Hilton) को डेट किया था। दोनों को जून 2009 में लॉस एंजिल्स के एक नाइट क्लब (Night Club) में साथ देखा गया। इसके बाद दोनों के बीच रिश्ते की अफवाहें उठीं। अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York) में 17 फरवरी 1981 को जन्मीं पेरिस हिल्टन ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अतुलनीय एथलीट (Incredible) करार दिया था। पेरिस हिल्टन ने रोनाल्डो के साथ रिश्ते के बारे में कहा था कि मुझे इसे उस पर छोड़ना होगा।

CRISTIANO RONALDO AND KIM KARDASHIAN: क्रिस्टियानो रोनाल्डो और किम कर्दाशियन

रेंकर की रिपोर्ट के मुताबिक, 2010 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने किम कर्दाशियन (Kim Kardashian) को भी डेट किया। अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के लॉस एंजिल्स में 21 अक्टूबर 1980 को जन्मीं किम कर्दाशियन और रोनाल्डो को मैड्रिड (Madrid) में कथित तौर पर एक दूसरे को किस (Kiss) करते और साथ में डिनर करते देखा गया था। अमेरिकी सोशलाइट, मीडिया पर्सनालिटी और बिजनेसवुमन किम कर्दाशियन तब छुट्टियां बिताने के लिए मैड्रिड गईं हुईं थीं।

CRISTIANO RONALDO AND IRINA SHAYK: क्रिस्टियानो रोनाल्डो और इरीना शायक

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2010 में रूसी मॉडल इरीना शायक (Irina Shayk) को डेट करना शुरू किया। तब ऐसी खबरें आईं थीं कि दोनों हमेशा के लिए एक रिश्ते में बंधने वाले हैं, लेकिन करीब पांच साल तक रहने के बाद दोनों अलग हो गए। ऐसा माना जाता है कि अरमानी एक्सचेंज विज्ञापन के सेट पर मुलाकात के बाद रूस के यमनजेलिंस्क में 6 जनवरी 1986 को जन्मीं इरीना शायक (Irina Shayk) ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को डेट करना शुरू किया था। खबरें थीं कि 2011 में वेलेंटाइन डे पर रोनाल्डो इरीना को प्रपोज करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

CRISTIANO RONALDO AND LUCIA VILLALON: क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लूसिया विलन

इरीना शायक के साथ संबंध विच्छेद के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो कथित तौर पर स्पेनिश टीवी रिपोर्टर लूसिया विलन (Lucia Villalon) को डेट किया। हालांकि, यह जोड़ी भी अधिक समय तक एकसाथ नहीं चल पाई। स्पेन के सेंटेंडर में 22 अगस्त 1988 को जन्मीं लूसिया ने तब बैलन डी’ओर ट्रॉफी के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अपनी एक तस्वीर शेयर की थी।