मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व कोच एलेक्स फर्ग्युसन ने खुलासा किया है कि पुर्तगाल के सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नये घर में एक ‘आईस रूम’ है। वेबसाइट ‘गोल डॉट कॉम’ के अनुसार फर्ग्यूसन ने बताया कि रोनाल्डो ने मेड्रिड में नया घर खरीदा है जिसमें दो पूल है, एक गर्मपानी का और एक ठंडे पानी का और इसके अलावा शून्य से 160 डिग्री सेल्सियस से नीचे के तापमान वाला एक कमरा भी है। उन्होंने बताया कि रोनाल्डो इस कमरे में मैच के बाद 10 मिनट के लिये जाते हैं।
रोनाल्डो फिलहाल रीयल मैड्रिड के लिये खेलते है। इस साल के सवश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताब के लिये रोनाल्डो के साथ नेमार और लियोनेल मेसी भी दौड़ में हैं।