पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मौजूदा गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रॉड्रिग्ज ने नेटफ्लिक्स पर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज में अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ पहलू शेयर किए हैं। उन्होंने बताया है कि रोनाल्डो से मिलने के पहले उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। यहीं तक की वे एक छोटे से गोदाम में रहने को मजबूर थीं।

जॉर्जिना रॉड्रिग्ज ने नेटफ्लिक्स के एक डॉक्युमेंट्री वीडियो में बताया कि, क्रिस्टियानो रोनाल्डो से मिलने के पहले वे 250 यूरो के एक छोटे से गोदाम में रहने को मजबूर थीं। उन्होंने बताया कि कैसे स्टार फुटबॉलर के जिंदगी में आने से उनकी जिंदगी बदल गई।

27 वर्षीय अर्जेन्टीना की मॉडल ने बताया कि उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वे एसी या हीटर तक खरीद पातीं। उनको अपने छोटे से गोदाम में गर्मियों और सर्दियों में ऐसे ही गुजारा करना पड़ता था। युवा अवस्था में स्पेन (मैड्रिड) पहुंची जॉर्जिना ने शुरुआती दिनों में एक शॉप पर अपना गुजारा करने के लिए काम किया था। वे एक छोटे से गोदाम में रहती थीं।

उस गोदाम में ना ही गर्मियों और ना ही सर्दियों के लिए कोई इंतजाम था। उनकी हैसियत उस वक्त एसी या हीटर खरीदने तक की नहीं थी। स्पेन में उनके शुरुआती दिन काफी बुरे थे। जिस दिन मैं रोनाल्डो से मिली उसके बाद से मेरी जिंदगी बदल गई।

10 यूरो/घंटे के वेतन पर काम करती थीं जॉर्जिना

जॉर्जिना रॉड्रिग्ज ने बताया कि मैनचेस्टर यूनाइटेड के तत्कालीन फुटबॉलर (क्रिस्टियानो रोनाल्डो) को डेट करने से पहले वे मैड्रिड में एक स्टोर पर 10 यूरो प्रति घंटे के वेतन पर काम करती थीं। इस वीडियो का अभी एक पार्ट आया है। जिसमें जॉर्जिना बताती हैं कि यही सबकुछ नहीं है, अभी तो ये शुरुआत है।

इसका एक पोस्टर भी सामने आया है जिसमें जॉर्जिना का बेहद ग्लैमरस लुक नजर आ रहा है। इस वीडियो का टाइटल है ‘Soy Georgina’ जो 27 जनवरी को उनके 28वें जन्मदिन पर रिलीज होगा। इसमें ये भी उन्होंने कहा है कि, मैड्रिड की फेमस सेरैनो स्ट्रीट पर कभी वे शॉप असिस्टेंट के तौर पर काम करती थीं। कभी वहां पर वे हैंडबैग बेचती थीं लेकिन आज वे उन्हें इकट्ठा करती हैं।

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 2017 से अर्जेंटीना की मॉडल जॉर्जिना रॉड्रिग्ज के साथ रिलेशनशिप में हैं। अक्टूबर में दोनों ने अपने होने वाले जुड़वा बच्चों की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की थी। इससे पहले 12 नवंबर 2017 को भी जॉर्जिना ने रोनाल्डो की बेटी अलाना मार्टिना को जन्म दिया था।