जब भी क्रिस्टियानो रोनाल्डो जब मैदान पर होते हैं तो हैं उनकी आक्रामकता काफी ज्यादा बढ़ जाती है। हर मूव, हर पास और हर गोल के लिए यह खिलाड़ी अपनी जी जान लगाने को तैयार रहता है। यही वजह है कि कई बार जब चीजें क्रिस्टियानो रोनाल्डो के हिसाब से नहीं होती है तो उनका गुस्सा फूट पड़ता है। कभी साथी खिलाड़ी, कभी रेफरी पर तो कभी फैंस उनके गुस्से के शिकार बने।

बुधवार को एएफसी चैंपियंस लीग के मैच के दौरान अल-नस्र और शाबाबा अल-अहिल के बीच मैच खेला गया। इस मैच में एक बार फिर रोनाल्डो का गुस्सा फूट पड़ा। हाफ टाइम के समय रेफरी ने तीन बार रोनाल्डो को पेनल्टी देने से मना कर दिया जिसके कारण वह बहुत गुस्सा हो गए।

रोनाल्डो रेफरी से भिड़ें

रोनाल्डो ने मैच के आखिरी समय में अच्छू मूव बनाया लेकिन उनके शॉट को विरोधी ने हाथ से ब्लॉक किया। इसके बाद रोनाल्डो ने पेनल्टी की डिमांड की लेकिन रेफरी ने मना कर दिया। इसी कारण रोनाल्डो भड़क गए। वह रेफरी पर चिल्लाने लगे। रोनाल्डो के साथियों ने उन्हें शांत कराया। इसके बाद वह मैदान से बाहर गए तो वहां खड़े एक शख्स को छाती पर हाथ मारा और धक्का दिया। सोशल मीडिया पर इस मैच के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।

रोनाल्डो हुए ट्रोल

कई फैंस ने रोनाल्डो को घमंडी बताया वहीं कुछ का कहना था कि रेफरी पक्षपात कर रहा था। रोनाल्डो पहले भी कई बार मैदान पर रेफरी से भिड़ चुके हैं। रोनाल्डो इसके लिए कई बार ट्रोल हो चुके हैं।

4-2 से मैच जीता अल नस्र

अल नस्र ने यह मैच 4-2 से अपने नाम किया। वह एशियन चैंपियंस लीग के ग्रुप स्टेज में पहुंच गए हैं। अल नस्र के अलावा अल हिलाल, नेमार, एल-एतिहाज और अल-फाहया भी ग्रुप स्टेज में पहुंच गए हैं। इस टूर्नामेंट में 32 टीमें हैं जो कि खिताब के लिए मलेशिया में भिड़ेंगी।