ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में रविवार 25 जुलाई 2022 को मंगेतर एम्मा मैकार्थी से शादी की। नाथन लियोन ने सोशल मीडिया पर अपनी नई पारी की घोषणा करते हुए लिखा, ‘मिस्टर एंड मिसेज।’ इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक तस्वीर में वेडिंग गाउन में एम्मा मैकार्थी ग्लैमरस लग रही थीं।

खबरों की मानें तो 34 साल के नाथन लियोन 2017 में अपनी पूर्व पत्नी से अलग होने से पहले से ही रियल एस्टेट एजेंट एम्मा मैकार्थी को डेट कर रहे थे। नाथन लियोन और एम्मा मैकार्थी ने 2021 की शुरुआत में सगाई की थी। एम्मा मैकार्थी को तब वेडिंग फिंगर में हीरे की अंगूठी पहने देखा गया था। उस समय वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले गए टेस्ट मैच को देखने गईं थीं।

एम्मा मैकार्थी और नाथन लियोन का रिश्ता निंदनीय परिस्थितियों में शुरू हुआ, क्योंकि वे 2017 के आखिर में पर्थ में चुंबन लेते हुए पकड़े गए थे। उस समय तक नाथन लियोन अपनी पहली पत्नी से अलग नहीं हुए थे। नाथन और उनकी पूर्व पत्नी मेल वारिंग की दो बेटियां हैं।

nathan lyon Emma McCarthy Mel Waring Dating Partner
नाथन लियोन को 2017 में पर्थ में एम्मा मैकार्थी को किस करते हुए देखा गया था। (सोर्स- सोशल मीडिया)

मेल वारिंग (Mel Waring) ने मार्च 2018 में अपने ब्लॉग, लाइफ ऑफ लियोंस (Life of Lyons) पर दिल दहला देने वाली पोस्ट शेयर की थी। मेल वारिंग ने लिखा था कि उनका दर्द ‘रियल एंड डीप’ था। उन्होंने उन रातों को याद किया जब वह अपनी बेटियों के साथ बिस्तर पर लेटी रोती रहती थीं।

मेल वारिंग ने लिखा था, ‘मैंने इसके लिए नहीं पूछा। यह ऐसा नहीं था जैसा मेरे जीवन में होना चाहिए था। वह मेरे लिए पूरी दुनिया थे। मैं आखिर तक उन्हें और हमारी दुनिया के हर हिस्से से प्यार किया। यह बिल्कुल बम जैसा था, जो पीछे से फट गया। मुझे इससे बहुत ही अपमानजनक और संघर्षपूर्ण तरीके से निपटना पड़ा। ऐसा लगा जैसा मेरे शरीर का एक हिस्सा बेजान हो गया।’

nathan lyon Emma McCarthy Mel Waring Dating Partner
पूर्व पत्नी मेल वारिंग और दोनों बेटियों के साथ नाथन लियोन। (इंस्टाग्राम/मेल वारिंग)

साल 2020 में नाथन लियोन और एम्मा मैकार्थी ने टेनीसन पॉइंट में एक घर खरीदा था, जिसकी कीमत 38 लाख डॉलर (करीब 30 करोड़ रुपये) थी। यह खरीदारी दोनों को पर्थ में पहली बार किस करते हुए देखे जाने के 3 साल बाद हुई थी। नाथन लियोन ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में गाले स्टेडियम में अपना 438वां टेस्ट विकेट लिया था।

नाथन लियोन ने साल 2011 में श्रीलंका के गाले स्टेडियम में ही अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने डेब्यू बॉल में ही विकेट ले लिया था। तब उन्होंने श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा को पवेलियन की राह दिखाई थी। नाथन लियोन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची के शीर्ष-10 में शामिल हैं।