क्रिकेट को भद्रजनों का खेल माना जाता है, लेकिन भद्रजनों के इस खेल में कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जो इस खेल की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं। ऐसी ही एक घटना इंग्लैंड में एक स्थानीय क्रिकेट लीग में देखने को मिली। दरअसल एक खिलाड़ी ने विपक्षी खिलाड़ी को संचुरी नहीं बनाने दी, जिसके बाद आरोपी खिलाड़ी पर 9 मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया है। घटना सोमरसेट क्रिकेट लीग है, जहां शनिवार को पर्नेल्स क्रिकेट क्लब और माइनहेड सेकेंड इलेवन के बीच एक मैच खेला जा रहा था। इस दौरान माइनहेड सेकेंड इलेवन की टीम जीत के कागार पर थी और उसका एक बल्लेबाज अपने पहले शतक के भी नजदीक था।

इस दौरान एक शॉट बाउंड्री की तरफ गया तो पर्नेल क्रिकेट क्लब के एक खिलाड़ी ने गेंद को जानबूझकर बाउंड्री के पार भेज दिया, जिससे माइनहेड सेकेंड इलेवन की टीम को 5 रन मिले और टीम मैच जीत गई। लेकिन इस सभी के बीच क्रीज पर मौजूद माइनहेड का एक बल्लेबाज अपने पहले शतक से चूक गया। इस घटना के बाद सोमरसेट क्रिकेट लीग ने संज्ञान लेते हुए आरोपी क्रिकेटर को खेल भावना का दोषी पाया और 9 मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया। अपने एक बयान में सोमरसेट क्रिकेट लीग ने कहा है कि सोमरसेट क्रिकेट लीग ने माइनहेड सेकेंड इलेवन और पर्नेल्स क्रिकेट क्लब के बीच हुई घटना की जांच की है, जो कि 4 अगस्त, 2018 को खेला गया था। सोमरसेट क्रिकेट लीग की अनुशासन समीति ने घटना की जांच में पाया है कि इस घटना से खेल भावना को नुकसान पहुंचा है।

जिसके बाद पर्नेल्स क्रिकेट क्लब के आरोपी क्रिकेटर को अगले 9 मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। पर्नेल्स क्रिकेट क्लब ने भी एक ट्वीट कर इस घटना पर माफी मांगी है। क्रिकेट क्लब ने इस मामले को आंतरिक तौर पर निपटाने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पर्नेल्स क्रिकेट क्लब ने सोमरसेट क्रिकेट लीग को यह स्पष्ट करने को कहा था कि प्रतिबंधित किए गए खिलाड़ी का नाम रोनी कासलिंग नहीं है, जैसा कि एक राष्ट्रीय अखबार में बताया गया है। बता दें कि हाल ही में आईसीस ने भी क्रिकेट में बढ़ती छींटाकशी और तकरार की घटनाओं पर चिंता जाहिर की थी।