क्रिकेट में इन दिनों शादी नहीं बल्कि अलग होने का मौसम चल रहा है। कई खिलाड़ियों ने अपनी शादी खत्म करने का फैसला किया। जहां हार्दिक पंड्या इसका ऐलान कर चुके हैं वहीं युजवेंद्र चहल और वीरेंद्र सहवाग को लेकर भी ऐसी अफवाहें हैं। अब एक और दिग्गज क्रिकेटर ने अपनी पत्नी से अलग होने का फैसला किया है। दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर करके फैंस से खास अपील भी की।
जेपी डुमिनी पत्नी से हुए अलग
साउथ अफ्रीका के 40 साल के क्रिकेट जेपी डुमिनी ने अपनी पत्नी सू से अलग होने का फैसला किया है। पिछले काफी समय से दोनों साथ नजर नहीं आ रहे थे। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दोनों के अलग होने का दावा किया गया था लेकिन दोनों ही कुछ समय तक चुप रहे। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है जिसके कमेंट्स ऑफ किए हुए हैं।
डुमिनी ने शेयर किया पोस्ट
डुमिनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘हेलो, काफी सोचने के बाद मैंने और सू ने अलग होने का फैसला किया है। हम बहुत खुशकिस्मत थे कि हमें शादी में कई खूबसूरत मौके मिले और दो बेटियां भी मिली। इस समय हम चाहते हैं कि आप हमें प्राइवेसी दें ताकी हम इस बदलाव में काम कर सके। हम अलग होने के बावजूद दोस्त रहेंगे। इस समय में आपके समर्थन के लिए शुक्रिया।’
डुमिनी का क्रिकेट सफर
जेपी डुमिनी का पूरा नाम जीन पॉल डुमिनी हैं. डुमिनी साउथ अफ्रीका की टी-20 टीम के उपकप्तान भी रह चुके हैं। उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है। वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं।
उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 199 वनडे मैच खेले हैं। इन 199 मैचों में डुमिनी के बल्ले से 5117 रन निकले हैं। डुमिनी ने इस फॉर्मेट में 4 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 69 विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा डुमिनी आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट के 83 मैचों में 2029 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 23 विकेट लिए हैं।