पंचायत कॉमेडी-ड्रामा का दूसरा सीजन पिछले महीने 18 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ था। इस बार शो न केवल लोगों को हंसाया है,बल्कि भावुक भी किया है। पंचायत की सीजन -2 को काफी पसंद किया जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड चल रहा है जहां लोग लौकी के साथ अपनी सेल्फी शेयर कर रहे हैं। इस सीरीज में लौकी की खास भूमिका है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।
स्टार भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल भी इसमें शामिल हो गए हैं और उन्होंने ‘लौकी’ के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। पोस्ट कुछ ही समय में वायरल हो गया और प्रशंसकों ने खूब कमेंट किए। लोगों ने क्रिकेटर को ट्रोल करते हुए मीम्स शेयर किए और कमेंट भी किया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी कमेंट करते हुए चहल को ट्रोल किया। युवराज ने अपने कमेंट में युजी के शरीर की तुलना लौकी से की।
आईपीएल 2022 में शानदार गेंदबाजी- बता दें कि चहल युजवेंद्र चहल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT) से 7 विकेट से हारकर अपना दूसरा आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी 5 मैचों की टी20 सीरीज में खेलते दिखेंगे- युजवेंद्र ने आईपीएल 2022 में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान 26 विकेट लिए और इस सीजन की पर्पल कैप भी जीती। चहल अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे, जो 9 जुलाई से शुरू होने वाली है।
केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे। टीम में हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है। उमरान मलिक और अर्धदीप सिंह को भी मौका मलि है।