बाएं हाथ के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज युवराज सिंह के नाम पर अभी भी एक ओवर में छह छक्‍के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। टी-20 मैच में इंग्‍लैण्‍ड के गेंदबाज स्‍टुअर्ट ब्रॉड के ओवर की हर गेंद पर छक्‍का जड़कर युवी ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। स्‍पोर्ट्सकीड़ा वेबसाइट को दिए एक इंटरव्‍यू में युवराज ने खुलासा किया है कि कौन बल्‍लेबाज उनका यह रिकॉर्ड तोड़ सकता है। हालांकि फ्लोरिडा में शनिवार को हुए मैच के दौरान इविन लुइस युवी का रिकाॅर्ड तोड़ने के बेहद करीब थे, मगर युवी को लगता है कि वेस्‍ट इंडीज के दिग्‍गज ओपनर क्रिस गेल एक ओवर में छह छक्‍कों का उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। जब युवराज से पूछा गया कि दुनिया में फिलहाल सबसे अच्‍छा बल्‍लेबाज कौन है, तो उन्‍होंने जवाब दिया, ”मुझे लगता है विराट कोहली, एबी डिविलयर्स, जो रूट और केन विलियमसन। बेस्‍ट चुन पाना बेहद मुश्किल है। सभी एक बराबर हैं।”

भारतीय क्रिकेट में इतना योगदान करने और हाल ही में वर्ल्‍ड टी-20 में भारत की ओर से खेलवे वाले युवराज फिलहाल घरेलू क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा, ”मैं फिट रहने के लिए लगातार ट्रेनिंग ले रहा हूं तो कि आने वाले घरेलू सीजन में बल्‍ले और गेंद से अच्‍छा प्रदर्शन कर सकूं।” जब युवराज से उनकी सबसे यादगार पारी के बारे में सवाल किया गया तो उन्‍होंने कहा, ”नेटवेस्‍ट फाइनल्‍स (जहां युवी ने इंग्‍लैण्‍ड के खिलाफ 69 रन बनाए थे), 2007 वर्ल्‍ड टी-20 में इंग्‍लैण्‍ड के खिलाफ (जब उन्‍होंने छह छक्‍के लगाए) और 2011 के वर्ल्‍ड कपमें ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ क्‍वार्टर फाइनल (नाबाद 59 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई)।”