तीन साल बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी करने वाले क्रिकेटर युवराज सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी के कपतानी छोड़ने का फैसले को सही बताया है। युवराज ने धोनी के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर पहली बार बोलते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने सही समय पर सही फैसला लिया है।’ बीसीसीआई टीवी से बातचीत में युवरा सिंह ने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि एमएस को वनडे और टी20 की कप्तानी विराट छोड़ने के लिए यह उचित समय लगा। उन्हें विराट कोहली पर भरोसा था और उन्होंने 2019 विश्वकप से पहले कोहली को टीम तैयार करने के लिए रास्ता साफ किया।’
भारतीय कप्तान के तौर पर युवराज सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी की उपलब्धियों की सराहना की है। उन्होंने कहा, ‘हमने उनके नेतृत्व में टी20 विश्वकप जीता, वनडे विश्वकप जीता, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती, मुझे नहीं लगता बहुत ऐसे कप्तान होंगे जिन्होंने इतना कुछ हासिल किया हो।’ रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवराज सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों ने उनके चयन पर आश्चर्य प्रकट किया है और उनके फिटनेस को लेकर सवाल उठाया है।
इस मुद्दे पर युवराज ने माना कि उनकी उम्र और कैंसर जैसी बीमारी से जुझने के बाद उन्हें अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा। उन्होंने कहा,’मुझे अपनी फिटनेस को लेकर अब ज्यादा सतर्क रहना होगा। फिटनेस का विज्ञान बहुत अधिक एडवांस हो गया है और हमें उसके साथ सामंजस्य बिठाना होगा। यदि आप भारतीय टीम में नए खिलाड़ियों को देखेंगे तो सबको फिजिकली बहुत फिट पाएंगे। फिजिकली फिट रहना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे मेंटल स्ट्रेंथ मिलता है।’ भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलना है। पहला मैच 15 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।
युवराज के हरफनमौला खेल की बदौलत भारत वर्ष 2007 में टी20 और 2011 में वनडे विश्व कप जीतने में सफल रहा था। युवराज ने अंतिम वनडे 11 दिसंबर 2013 को सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। वर्ष 2000 में डेब्यू करने वाले युवराज अब तक 293 वनडे में 36.37 के औसत से 8329 रन बनाने के साथ 111 विकेट झटक चुके हैं।

