राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल का सबसे पहला सीजन अपने नाम किया था। इस टीम के बल्लेबाज युसूफ पठान ने कमाल की बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। पठान जब तक राजस्‍थान रॉयल्स की टीम में थे तब तक उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सभी का जमकर मनोरंजन किया। पिछले कुछ साल युसूफ कोलकाता नाईट राइडर्स की तरफ से आईपीएल मैच खेल रहे हैं। कोलकाता के लिए भी उन्होंने काफी अहम पारियां खेली हैं। ऐसे में आज हम आपको आईपीएल में खेले युसूफ पठान की एक यादगार पारी के बारे में बताने जा रहे हैं।

 

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में युसूफ पठान ने महज 37 गेंदों में ही शतक जड़ दिया था।(फोटो सोर्स- क्रिकइंफो)

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में युसूफ पठान ने महज 37 गेंदों में ही शतक जड़ दिया था। इस मैच में मुंबई ने पहले खेलते हुए 212 रन बनाए थे। राजस्थान को जीत के लिए 213 रनों की जरूरत थी। हालांकि राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही और 66 रनों के भीतर ही राजस्थान ने अपने चार महत्वपूर्ण विकेट गिरा दिए थे।

इसके बाद शायद ही किसी ने सोचा होगा कि अब यहां से राजस्थान इस मैच में वापसी कर सकता है।(फोटो सोर्स- क्रिकइंफो)

इसके बाद शायद ही किसी ने सोचा होगा कि अब यहां से राजस्थान इस मैच में वापसी कर सकता है। लेकिन युसूफ किसी और ही इरादे के साथ मैदान पर उतरे थे। इस मैच में युसूफ के पास खोने को कुछ भी नहीं था। ल्हाजा उन्होंने खुलकर बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। उन्होंने मैदान में आते ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी। युसूफ लगातार चौके-छक्कों की बारिश करने लगे। युसूफ ने जयसूर्या के 17वें ओवर में 2 छक्के और 1 चौके की मदद से कुल 19 रन ठोक डाले। साथ ही उन्होंने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक भी ठोक दिया था।

युसूफ टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए और वह अपना शतक बनाकर आउट हो गए। (फोटो सोर्स- क्रिकइंफो)

हालांकि युसूफ टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए और वह अपना शतक बनाकर आउट हो गए। युसूफ के आउट होते ही राजस्थान की उम्मीदें भी खत्म हो गई। आखिरकार मुंबई इस मैच को 4 रन से जीत गया। लेकिन आज भी युसूफ के करियर का वो पारी सबसे बेहतरीन और यादगार है। यह मैच 2010 में खेला गया था।