Womens Premier League Auction 2026 Highlights: नई दिल्ली में गुरुवार (27 नवंबर) को आयोजित विमेंस प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के मेगा ऑक्शन में पांच फ्रेंचाइजियों ने 40.8 करोड़ रुपये खर्च करके 67 खिलाड़ियों को खरीदा। इनमें से 23 खिलाड़ी विदेशी हैं। मेगा ऑक्शन में दीप्ति शर्मा का जलवा रहा। उनको 3.2 करोड़ में यूपी वॉरियर्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके जोड़ा।
WPL Auction 2026 Live Streaming: मेगा ऑक्शन को कब, कहां और कैसे देख पाएंगे लाइव?
दीप्ति डब्ल्यूपीएल इतिहास की संयुक्त रूप से दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर की बराबरी की। गार्डनर को 2023 में गुजरात जायंट्स ने 3.2 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था। स्मृति मंधाना सबसे महंगी खिलाड़ी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2023 में 3.4 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था।
मेगा ऑक्शन की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी अमेलिया केर रहीं। मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा।शिखा पांडे के लिए भी यूपी वॉरियर्स ने खजाना खोल दिया। उन्हें 40 लाख रुपये के बेस प्राइस से 6 गुणा ज्यादा कीमत मिली। वह 2.4 करोड़ में यूपी वॉरियर्स से जुड़ीं।
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली अनसोल्ड रहीं। उनके लिए एक्सलरेटेड ऑक्शन में बोली नहीं लगी। विमेंस प्रीमियर लीग का चौथा एडिशन नवी मुंबई और वडोदरा में 9 जनवरी से 5 फरवरी तक होगा। यह लीग आमतौर पर फरवरी-मार्च के बीच होती है, लेकिन इस साल इसे पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप के लिए पहले कराने का फैसला लिया गया है, जो 7 फरवरी से शुरू हो रहा है।
Womens Premier League Auction 2026 LIVE: शिखा पांडे को यूपी वॉरियर्स ने अपने साथ जोड़ा
मिन्नू मणि अनसोल्ड रहीं। 40 लाख बेस प्राइस के साथ शिखा पांडे को खरीदने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स ने दिलचस्पी दिखाई। 2.40 करोड़ रुपये में यूपी वॉरियर्स ने अपने साथ जोड़ा।
WPL 2026 Auction LIVE Updates: काश्वी गौतम को गुजरात जायंट्स ने आरटीएम किया
काश्वी गौतम का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस ने दिलचस्पी दिखाई। यूपी वॉरियर्स ने 60 लाख रुपये में खरीदा। गुजरात जायंट्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया। यूपी वॉरियर्स ने बोली बढ़ाकर 65 लाख रुपये की। गुजरात जायंट्स ने अपने साथ जोड़ा।
Womens Premier League Auction 2026 LIVE: किम गार्थ अनसोल्ड
ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर किम गार्थ 50 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रहीं।
Womens Premier League Auction 2026 LIVE: डिएंड्रा डॉटिन को यूपी वॉरियर्स ने खरीदा
वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है। यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिलचस्पी दिखाई। 80 लाख रुपये में यूपी वॉरियर्स ने खरीदा।
WPL 2026 Auction LIVE Updates: एक्सलरेटेड ऑक्शन शुरू
एक्सलरेटेड ऑक्शन में सबसे पहले स्नेहा दीप्ति की लगी। वह अनसोल्ड रहीं। मोना मेश्रम अनसोल्ड रही। प्रिया पुनिया भी अनसोल्ड रहीं।
Womens Premier League Auction 2026 LIVE: डब्ल्यूपीएल 9 जनवरी से 5 फरवरी तक होगा
विमेंस प्रीमियर लीग का चौथा एडिशन नवी मुंबई और वडोदरा में 9 जनवरी से 5 फरवरी तक होगा। यह लीग आमतौर पर फरवरी-मार्च के बीच होती है, लेकिन इस साल इसे पुरुषों के T20 वर्ल्ड कप के लिए आगे बढ़ा दिया गया है, जो 7 फरवरी से शुरू हो रहा है।
WPL 2026 Auction LIVE Updates: एक्सलरेटेड ऑक्शन में गुजरात और मुंबई में दिखेगी होड़
गुजरात जायंट्स: 5.40 करोड़ रुपये बचे हैं; स्लॉट: 12
यूपी वॉरियर्स: 4.65 करोड़ रुपये बचे हैं; स्लॉट: 9
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 2.85 करोड़ रुपये बचे हैं; स्लॉट: 8
मुंबई इंडियंस: 1.95 करोड़ रुपये बचे हैं; स्लॉट: 10
दिल्ली कैपिटल्स: 1.10 करोड़ रुपये बचे हैं; स्लॉट: 7
Womens Premier League Auction 2026 LIVE: एलीसा हीली और ग्रेस हैरिस को खरीदार मिल सकता है
एक्सलरेटेड ऑक्शन में एलीसा हीली और ग्रेस हैरिस को खरीदार मिल सकता है। ताजमिन ब्रिट्स को भी खरीदा जा सकता है
Womens Premier League Auction 2026 LIVE: एक्सलरेटेड ऑक्शन में क्या होगा
एक्सलरेटेड ऑक्शन में ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रहीं उन खिलाड़ियों की बोली लगेगी जिनको फ्रेंचाइजी चुनेंगी। फ्रेंचाइजियों को उन खिलाड़ियों का नाम देना होगा जिनके लिए वह बोली लगाना चाहेंगी।
10 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ प्रियंका कौशल अनसोल्ड रहीं। परुणिका सिसोदिया का बेस प्राइस 10 लाख रुपये है। वह भी अनसोल्ड रहीं। जगरवी पवार भी 10 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रहीं। अब 45 मिनट का ब्रेक होगा। इसके बाद एक्सलरेटेड ऑक्शन होगा।
Womens Premier League Auction 2026 LIVE: प्रकाशिखा नाइक और भारती रावल अनसोल्ड
प्रकाशिखा नाइक 10 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रहीं। भारती रावल 10 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रहीं।
WPL 2026 Auction LIVE Updates: शबनम शकील अनसोल्ड रहीं
शबनम शकील 10 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रहीं। अब अनकैप्ड स्पिनर्स की बोली लगेगी।
Womens Premier League Auction 2026 LIVE: कोमलप्रीत कौर और मिली इलिंगवर्थ अनसोल्ड
कोमलप्रीत कौर का बेस प्राइस 10 लाख रुपये है। वह अनसोल्ड रहीं। मिली इलिंगवर्थ का बेस प्राइस 10 लाख रुपये है। वह अनसोल्ड रहीं।
WPL 2026 Auction LIVE Updates: हैपी कुमारी और नंदिनी शर्मा अनसोल्ड
अनकैप्ड तेज गेंदबाजों की बोली लग रही है। हैपी कुमारी 10 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रहीं। नंदिनी शर्मा का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है। वह भी अनसोल्ड रहीं।
Womens Premier League Auction 2026 LIVE:प्रत्युषा कुमार और नंदिनी कश्यप अनसोल्ड रहीं
प्रत्युषा कुमार 10 लाख बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रहीं। नंदिनी कश्यप 10 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रहीं।
WPL 2026 Auction LIVE Updates: ममता मडीवाला और खुशी भाटिया अनसोल्ड
ममता मडीवाला का बेस प्राइस 10 लाख रुपये है। वह अनसोल्ड रहीं। खुशी भाटिया का बेस प्राइस 10 लाख रुपये है। वह अनसोल्ड रहीं।
Womens Premier League Auction 2026 LIVE: अनकैप्ड विकेटकीपरों की बोली
सेट नंबर 9 में अनकैप्ड विकेटकीपरों की बोली लग रही है। शिप्रा गिरी का बेस प्राइस 10 लाख रुपये है। वह अनसोल्ड रहीं।
WPL 2026 Auction LIVE Updates: जिंतामणि कलिता और यशस्री एस अनसोल्ड रहीं
जिंतामणि कलिता का बेस 10 लाख रुपये है। वह अनसोल्ड रहीं। यशस्री एस 10 लाख बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रहीं।
Womens Premier League Auction 2026 LIVE: अमनदीप कौर और जी तृषा अनसोल्ड रहीं
अमनदीप कौर का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है। वह अनसोल्ड रहीं। जी तृषा का बेस प्राइस 10 लाख रुपये है। वह अनसोल्ड रहीं।
WPL 2026 Auction LIVE Updates: प्रेमा रावत को आरसीबी ने आरटीएम का इस्तेमाल करके अपने साथ जोड़ा
प्रेमा रावत का बेस प्राइस 10 लाख रुपये है। गुजरात जायंट्स ने खरीदा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राइट मैच कार्ड का इस्तेमाल किया। गुजरात जायंट्स ने बोली बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया। आरसीबी ने आरटीएम का इस्तेमाल करके अपने साथ जोड़ा।
Womens Premier League Auction 2026 LIVE: संस्कृति गुप्ता को मुंबई इंडियंस ने खरीदा
संस्कृति गुप्ता का 20 लाख बेस प्राइस है। मुंबई इंडियंस ने दिलच्सपी दिखाई और बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा।
WPL 2026 Auction LIVE Updates: अनकैप्ड ऑलराउंडर्स की बोली लगना शुरू
सेट नंबर 8 में अनकैप्ड ऑलराउंडर्स की बोली लगी। हुमायरा काजी 10 लाख बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रहीं।
Womens Premier League Auction 2026 LIVE: दिया यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने 10 लाख रुपये में खरीदा
डेविना पेरिन के वृंदा दिनेश अनसोल्ड रहीं। दिशा कासट अनसोल्ड रहीं। आरुषी गोयल अनसोल्ड रहीं। इन सभी का बेस प्राइस 10 लाख रुपये था। दिया यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने 10 लाख रुपये में खरीदा। सनिलाक चलके अनसोल्ड रहीं।
WPL 2026 Auction LIVE Updates: प्रणवी चंद्रा अनसोल्ड रहीं
अनकैप्ड बल्लेबाजों की बोली लग रही है। प्रणवी चंद्रा का बेस प्राइस 10 लाख रुपये है। वह अनसोल्ड रहीं।
Women’s World Cup: कौन हैं अलाना किंग? साउथ अफ्रीका पर कहर बरपाने वाली ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर का चेन्नई से क्या है कनेक्शन
WPL 2026 Auction LIVE Updates: आशा शोभना को यूपी वॉरियर्स ने जोड़ा
आशा शोभना का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स ने दिलचस्पी दिखाई। 1.10 करोड़ रुपये में यूपी वॉरियर्स ने जोड़ा।
ऑस्ट्रेलिया की एक अन्य स्पिनर अलाना किंग का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था वह अनसोल्ड रहीं।
Womens Premier League Auction 2026 LIVE: साइका इशाक अनसोल्ड रहीं
साइका इशाक का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। वह भी अनसोल्ड रहीं। किसी फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ने में दिलचस्पी दिखाई।
WPL 2026 Auction LIVE Updates: अमांडा जेड वेलिंग्टन अनसोल्ड
ऑस्ट्रेलिया की स्पिनर अमांडा जेड वेलिंग्टन का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। वह अनसोल्ड रहीं।
Womens Premier League Auction 2026 LIVE: लिंजे स्मिथ को आरसीबी ने खरीदा
इंग्लैंड की स्पिनर लिंजे स्मिथ का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिलचस्पी दिखाई और बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा।
