RCB W vs GG W Match Live Streaming Free, TV Channels, Online Apps in India: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का नौवां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स की टीमों के बीच खेला जाएगा। डब्ल्यूपीएल 2026 में नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में यह सेकेंड लास्ट (अंतिम से दूसरा) मैच है। यह एक रोमांचक मुकाबला होने वाला है। नवी मुंबई में पिचें अब धीमी होने लगी हैं, लेकिन ओस होने की वजह से टीमें शायद पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगी।

Women's Premier League, 2026

Royal Challengers Bengaluru 
39/2 (4.2)

vs

Gujarat Giants  

BattingRB
Smriti Mandhana *5 7
Gautami Naik5 3
BowlingORWKT
Renuka Singh Thakur *1.2250
Kashvee Gautam2112

Play In Progress ( Day – Match 9 )
Gujarat Giants elected to field

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो अगर अनुष्का शर्मा फिट हैं तो गुजरात जायंट्स में वह आयुषी सोनी की जगह वापस आएंगी। आयुषी सोनी ने पिछले मैच में 14 गेंदों में 11 रन बनाए और फिर रिटायर्ड आउट हो गईं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। ऐसे में यदि चोट ने समस्या नहीं पैदा कि तो वह अपनी प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात जायंट्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स दी गईं हैं।

WPL 2026: Royal Challengers Bengaluru Women vs Gujarat Giants Women LIVE Cricket Streaming Details In Hindi

डब्ल्यूपीएल 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वुमन बनाम गुजरात जायंट्स वुमन मैच कब खेला जाएगा?
डब्ल्यूपीएल 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वुमन बनाम गुजरात जायंट्स वुमन मैच बुधवार 16 जनवरी को खेला जाएगा।
डब्ल्यूपीएल 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वुमन बनाम गुजरात जायंट्स वुमन मैच कहां खेला जाएगा?
डब्ल्यूपीएल 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वुमन बनाम गुजरात जायंट्स वुमन मैच नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा।
डब्ल्यूपीएल 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वुमन बनाम गुजरात जायंट्स वुमन मैच के लिए कितने बजे टॉस होगा?
डब्ल्यूपीएल 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वुमन बनाम गुजरात जायंट्स वुमन मैच के लिए भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे टॉस होगा।
डब्ल्यूपीएल 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वुमन बनाम गुजरात जायंट्स वुमन मैच कितने बजे से शुरू होगा?
डब्ल्यूपीएल 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वुमन बनाम गुजरात जायंट्स वुमन मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
डब्ल्यूपीएल 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वुमन बनाम गुजरात जायंट्स वुमन मैच का लाइव टेलीकास्ट किस टीवी चैनल पर होगा?
डब्ल्यूपीएल 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वुमन बनाम गुजरात जायंट्स वुमन मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनलों पर किया जाएगा।
डब्ल्यूपीएल 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वुमन बनाम गुजरात जायंट्स वुमन मैच की लाइव स्ट्रीमिंग किस ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी?
डब्ल्यूपीएल 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वुमन बनाम गुजरात जायंट्स वुमन मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar (जियोहॉटस्टार) ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

ये हैं गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात जायंट्स वुमन संभावित एकादश: बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा/आयुषी सोनी, एश्ले गार्डनर (कप्तान), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहैम, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वुमन संभावित एकादश: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नादिन डी क्लार्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, लिंसे स्मिथ, लॉरेन बेल।

ये हैं गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीमें

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वुमन का फुल स्क्वाड: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नादिन डी क्लर्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, लिंसे स्मिथ, लॉरेन बेल, पूजा वस्त्राकर, जॉर्जिया वोल, प्रत्यूषा कुमार, सयाली सतघरे, प्रेमा रावत।

गुजरात जायंट्स वुमन का फुल स्क्वाड: बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, एश्ले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, भारती फुलमाली, आयुषी सोनी, कनिका आहूजा, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, अनुष्का शर्मा, तितास साधु, शिवानी सिंह, हैप्पी कुमारी, किम गर्थ, डैनी व्याट-हॉज।