DC W vs UPW W Match Live Streaming Free, TV Channels, Online Apps in India: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 7वां मुकाबला दो ऐसी टीमों के बीच होने जा रहा है जिन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में खाता नहीं खोला है। दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स दोनों टीमें ही अपने पहले दोनों मुकाबले हारकर आई हैं। दिल्ली अंकतालिका में चौथे और यूपी आखिरी यानी पांचवें पायदान पर है।

Women's Premier League, 2026

UP Warriorz 
54/2 (7.0)

vs

Delhi Capitals  

BattingRB
Meg Lanning22 18
Harleen Deol *2 2
BowlingORWKT
Nandni Sharma160
Sneh Rana *171

Play In Progress ( Day – Match 7 )
Delhi Capitals elected to field

दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछले मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ इतिहास रचते-रचते रहे गई और चार रन से मुकाबला हार गई। वहीं यूपी वॉरियर्स पहला मुकाबला गुजरात के खिलाफ 10 रन से हारी और उसके बाद आरसीबी ने टीम को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। अब जेमिमा रोड्रिग्स (दिल्ली) और मेग लैनिंग (यूपी) दोनों के पास खाता खोलने का मौका है।

WPL 2026 Points Table: मुंबई-गुजरात मैच के बाद अंकतालिका, MI को फायदा, RCB टॉप पर; ये हैं टॉप 5 बैटर-बॉलर

WPL 2026: Delhi Capitals Women vs UP Warriorz Women LIVE Cricket Streaming Details In Hindi

  • डब्ल्यूपीएल 2026 में दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्स मैच कब खेला जाएगा?
  • डब्ल्यूपीएल 2026 में दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्स मैच बुधवार 14 जनवरी को खेला जाएगा।
  • दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्स WPL 2026 मैच कहां खेला जाएगा?
  • डब्ल्यूपीएल 2026 में दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्स मैच नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा।
  • डब्ल्यूपीएल 2026 में दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्स मैच के लिए कितने बजे टॉस होगा?
  • डब्ल्यूपीएल 2026 में दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्स मैच के लिए भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे टॉस होगा।
  • डब्ल्यूपीएल 2026 में दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्स मैच कितने बजे से शुरू होगा?
  • डब्ल्यूपीएल 2026 में दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्स मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
  • डब्ल्यूपीएल 2026 में दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्स मैच का लाइव टेलीकास्ट किस टीवी चैनल पर होगा?
  • डब्ल्यूपीएल 2026 में दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्स मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनलों पर किया जाएगा।
  • डब्ल्यूपीएल 2026 में दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग किस ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी?
  • डब्ल्यूपीएल 2026 में दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar (जियोहॉटस्टार) ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

दोनों टीमों के स्क्वाड

यूपी वॉरियर्स: मेग लैनिंग (कप्तान), श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, फीबी लिचफील्ड, किरण नवगिरे, हरलीन देयोल, क्रांति गौड़, आशा शोभना, डिआंड्रा डॉटिन, शिखा पांडे, शिप्रा गिरी, सिमरन शेख, क्लोए ट्रॉयन, सुमन मीना, जी त्रिशा, प्रतिका रावल, चार्ली नॉट।

दिल्ली कैपिटल्स: जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), शेफाली वर्मा, मारिजान कैप, निकी प्रसाद, लॉरा वोल्वार्ट, चिनेल हेनरी, श्री चरणी, स्नेह राणा, लिजेल ली, दीया यादव, तानिया भाटिया, ममता मादीवाला, नंदनी शर्मा, लुसी हैमिल्टन, मिन्नू मणि, अलाना किंग।