World Cup 2019, WWE: आईसीसी विश्व कप 2019 में भारत का मुकाबला रविवार को ऑस्ट्रेलिया से है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को अपने पहले मैच में 6 विकेट से हराया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को मात दी थी। वहीं दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को भी मात देकर अपने दोनों मैच में जीत दर्ज की है। विश्व कप को लेकर क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह है। क्रिकेट की धूम विश्व भर में है इसका एक उदाहरण यह सामने आया है कि WWE स्टार कोफी किंग्सटन ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले संदेश दिया है। और ऑल द बेस्ट कहा है।

गौरतलब है कि कोफी किंग्सटन WWE के स्टार रेसलर्स में से एक हैं। WWE की दीवानगी भारत में भी काफी है। कोफी किंग्स्टन मौजूदा समय में WWE चैंपियन हैं। भारतीय टीम को उन्होंने यह संदेश WWE सुपर शो डाउन में डोल्फ जिग्लर के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले दिया है। बीते शुक्रवार को जिग्लर और किंग्सटन के बीच मुकाबला हुआ था इस दौरान कोफी किंग्सटन ने जीत दर्ज की। वह अपना खिताब बरकरार रखे हुए हैं।

बता दें कि दोनों टीमों के बीच कुल 136 मैच हुए हैं, इनमें 77 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है और भारत को 49 मैच में सफलता मिली है। टीम इंडिया इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50वीं जीत दर्ज करना चाहेगी।