World Cup 2019: आईसीसी विश्व कप 2019 की शुरुआत के साथ ही क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर क्रिकेट के मैदान पर गेंद और बल्ले के इतर भी कई ऐसी घटनाएं हो रही हैं जो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रही हैं। कुछ ऐसा ही हुआ पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज  के मैच के दौरान दर्शकदीर्घा में बैठे दर्शक ने पाकिस्तान के खिलाड़ी फकर जमां से 20 रुपए के पकौड़े लाने की बात कही। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में  एक फैन फखर जमां से बोल  रहा है कि ‘फखर भाई 20 रुपए के पकौड़े लाना’। फखर जमां इस कमेंट पर गुस्सा होते नजर नहीं आए और उन्होंने हंस के टाल दिया।

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच में सभी को उम्मीद थी कि मैच हाई स्कोरिंग होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ पहले बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान की टीम 21.4 ओवर में 105 रन  पर ही ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्तान को आसानी से मात देते हुए सात विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान को विश्व कप के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान का अगला मुकाबला इंग्लैंड से 3 जून को खेला जाना है।