World Cup 2019: आईसीसी विश्व कप 2019 की शुरुआत के साथ ही क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर क्रिकेट के मैदान पर गेंद और बल्ले के इतर भी कई ऐसी घटनाएं हो रही हैं जो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रही हैं। कुछ ऐसा ही हुआ पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के मैच के दौरान दर्शकदीर्घा में बैठे दर्शक ने पाकिस्तान के खिलाड़ी फकर जमां से 20 रुपए के पकौड़े लाने की बात कही। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक फैन फखर जमां से बोल रहा है कि ‘फखर भाई 20 रुपए के पकौड़े लाना’। फखर जमां इस कमेंट पर गुस्सा होते नजर नहीं आए और उन्होंने हंस के टाल दिया।
This is epic crowd banter
Someone shouted from the crowd, Fakhar bhai fakhar bhai 20 rs ke pakode leke aana #CWC19 #fakharzaman #cricket pic.twitter.com/9KkhT3bZ3Y— Hit wicket (@sukhiaatma69) June 2, 2019
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच में सभी को उम्मीद थी कि मैच हाई स्कोरिंग होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ पहले बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान की टीम 21.4 ओवर में 105 रन पर ही ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्तान को आसानी से मात देते हुए सात विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान को विश्व कप के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान का अगला मुकाबला इंग्लैंड से 3 जून को खेला जाना है।