world cup, points table, semifinals: विश्वकप 2019 अपने अंतिम पड़ाव पर है। डेढ़ महीने से चल रहे इस महाकुम्भ में बहुत से रोमांचक मैच देखने को मिले। इस टूर्नामेंट में जहां बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन कर सब का दिल जीत लिया वहीं दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम ने सब को निराश कर दिया। राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले गए इस विश्वकप के आखिरी पांच लीग मैच बचे हुए हैं और अबतक मात्र 2 टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। सेमीफइनल के लिए अब भी दो टीमों स्थान खली है जिसके लिए न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और मेजबान इंग्लैंड में कड़ा संघर्ष चल रहा है।
बुधवार को न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला मैच साफ़ कर देगा की कौन दो टीम सेमीफइनल में जाने वाली हैं। दरअसल अंक तालिका में इस वक़्त न्यूज़ीलैंड के 11, इंग्लैंड के 10 और पाकिस्तान के 9 अंक हैं। सभी के एक-एक मैच बाकी हैं। ऐसे में अगर इंग्लैंड इस अंतिम लीग मैच में जीत दर्ज कर लेगा तो सेमीफाइनल में उसका स्थान पक्का हो जाएगा। वहीं अगर इंग्लैंड की टीम यह मुकाबला हार जाती है और पाकिस्तान की टीम अगर बांग्लादेश को हरा देती है तो फिर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम अगर इंग्लैंड के हाथों यह मैच गंवा देती है तो फिर पाकिस्तान को बांग्लादेश को बड़े अंतर से हरा नेट रनरेट न्यूज़ीलैंड से बेहतर करना होगा।
इसके अलावा 13 अंकों के साथ भारत और 14 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। इन दोनों टीमों के भी एक-एक मैच बाकी हैं। भारत का अगला मैच श्रीलंका से है जो अब महज एक औपचारिकता होगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा।
