World cup 2019: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड और पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में सभी विकेट खोकर 223 रन बनाए हैं। इसमें सबसे ज्यादा योगदान उसके पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का रहा। उन्होंने 6 चौके मदद से 119 गेंद पर 85 रन बनाए। उन्होंने यह अर्धशतक ऐसे समय लगाया है, जब एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम 14 रन पर 3 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी।
स्मिथ का वनडे करियर का यह कुल 23वां अर्धशतक है। वे ढाई साल बाद एक बार फिर शतक लगाने से चूक गए।उन्होंने 19 जनवरी 2017 को पर्थ में पाकिस्तान के खिलाफ 108 रन की नाबाद पारी खेली थी। बॉल टैम्परिंग के चलते एक साल का बैन झेलने वाले स्मिथ ने इस शतक के जरिए सब को बता दिया कि उन्हें बड़े मैच का खिलाड़ी क्यों कहा जाता है। विश्व कप के नॉकआउट मुकाबलों में स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड शानदार है।
वर्ल्ड कप में स्मिथ का यह चौथा नॉकआउट मुकाबला है। उन्होंने अब अब तक 103 के औसत से 311 रन ठोके हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं। स्मिथ ने विश्वकप 2015 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 65 रनों कि पारी खेली थी। वहीं सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ 105 रन की शानदार शतकीय पारी और फाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ नाबाद 56 रन ठोके थे।