World cup 2019: विश्वकप का छठा मैच मेजबान इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच नाटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में खेला गया। इस मैच में जो रूट और जोस बटलर के शतकों पर मोहम्मद हफीज का आलराउंड प्रदर्शन भारी पड़ा और पाकिस्तान ने खिताब के प्रबल दावेदार इंग्लैंड को हाई स्कोरिंग मैच में 14 रन से हराकर आईसीसी विश्व कप में अच्छी वापसी की। वनडे क्रिकेट में लगातार 11 मैचों हारने के बाद आखिरकार पाकिस्तानी को जीत मिल ही गई। इस जीत से पाकिस्तानी फैंस और पूर्व खिलाड़ी बेहद खुश हैं। पाकिस्तान के दिग्गज पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने इसे इंग्लैंड के ऊपर सर्जिकल स्ट्राइक बताया है।

शोएब अख्तर ने मैच के बाद कहा ”आज का मैच कोई उलटफेर नहीं था। कप्तान हमारा जाग गया है। टीम हमारी जाग गई है। पाकिस्तान अपनी ताकत से ये मैच जीता है। मैंने पहले भी कहा था इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम स्ट्राइक करेगी और आज ये सर्जिकल स्ट्राइक थी।” बता दें इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्ले से और फिर गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले मैच में 105 रन पर आउट होने वाले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 348 रन का विशाल स्कोर बनाया। ये इस टूर्नामेंट में व्यक्तिगत शतक के बिना सर्वोच्च स्कोर है। पाकिस्तान के लिए हफीज ने 84 रन की पारी खेली। हफीज के अलावा इमाम उल हक (44), बाबर आजम (63) और सरफ़राज़ अहमद (55) रनों की पारी खेली।

जवाब में इंग्लैंड जो रूट (104 गेंदों पर 107) और बटलर (76 गेंदों पर 103) के शानदार शतकों के बावजूद नौ विकेट पर 334 रन तक ही पहुंच पाई। विश्व कप में यह पहला अवसर है जब किसी टीम के दो बल्लेबाजों ने शतक लगाया हो और इसके बावजूद वो टीम मैच हार गई हो। पाकिस्तान ने इस जीत से लगातार 11 मैच गंवाने का क्रम तोड़ा दिया है।