World Cup 2019, SL vs SA Sri Lanka vs South Africa ODI Practice Match Squad, Players List: वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 30 मई को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दो प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी। शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ टीम को अपना पहला प्रैक्टिस मैच खेलना है। वहीं रविवार को टीम दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज के साथ भिड़ेगी। वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला दूसरा मैच टीम के लिए अपने खिलाड़ियों के फॉर्म को परखने का आखिरी मौका होगा।
दोनों ही टीमों की कोशिश इस प्रैक्टिस मैच को जीत वर्ल्ड कप में खेले जाने वाले अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने की होगी। श्रीलंका की टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहद निराशाजनक रहा है, ऐसे में खिलाड़ियों के मनोबल में भी गिरावट आई है। दिमुथ करुणारत्ने की कप्तानी में श्रीलंका टीम इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी।
संभावित प्लेइंग इलेवन:
दक्षिण अफ्रीका– क्विंटन डी कॉक, हाशिम अमला, फाफ डु प्लेसिस, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवे, कगिसो रबाडा, डेल स्टेन, लुंगी एनगिदी, इमरान ताहिर, क्रिस मॉरिस, तबरेज शम्सी।
श्रीलंका– दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसाल परेरा (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, इसुरु उडाना, सुरंगा धरम, लसिथ मलिंगा, नुवान प्रदीप।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम फेवरेट मानी जा रही है। इसकी बड़ी वजह पिछले कुछ समय से टीम का शानदार प्रदर्शन रहा है।
दक्षिण अफ्रीका को उसी के सरजमीं पर टेस्ट में मात देने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि वनडे में भी श्रीलंकाई खिलाड़ी इस प्रदर्शन को बरकार रखेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
दिमुथ करुणारत्ने टीम के नए कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में ज्यादातर खिलाड़ी युवा है। टीम के पास थिसारा परेरा, एंजेलो मैथ्यूज और लसिथ मलिंगा जैसे अनुभवी खिलाड़ी जरूर मौजूद हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों के दौरान इनके प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है।
कप्तान फॉफ डु प्लेसिस पिछले कुछ समय से लगातार रन बना रहे हैं। क्रिस मॉरिस के टीम में आने से टीम को एक और मजबूती मिली है। मॉरिस गेंद और बल्ले दोनों से ही विरोधी टीमों के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।
अभ्यास मैच में जीत दर्ज कर वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने की कोशिश दोनों ही टीमों की होगी। दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले में श्रीलंकाई टीम कई विभाग में पिछड़ी हुई नजर आ रही है।
श्रीलंका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की टीम सभी खिलड़ियों को मौका देगी। टीम के पास क्विंटन डि कॉक और हाशिम अमला जैसी सलामी जोड़ी है जो वर्ल्ड कप में ताबड़तोड़ शुरुआत दे सकती है।