आईसीसी का 44वां मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक नए कीर्तिमान को छुआ है। बुमराह ने अपनी उपलब्धियों में इजाफा किया है। वे वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की।
वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज बुमराह ने 57 पारियों में 100 विकेट पूरे किए। उनसे पहले ये कारनामा मोहम्मद शमी ने किया था। शमी ने मात्र 56 पारियों में 100 विकेट चटकाए थे। आईसीसी ने ट्वीट किया ,‘‘ जसप्रीत बुमराह के लिए वनडे विकेटों का शतक। उसे यहां तक पहुंचने में 57 पारियां लगी ।’’ बुमराह विकेटों का शतक सबसे तेजी से पूरा करने वाले आठवें गेंदबाज है जबकि शमी सातवें स्थान पर है । अफगानी लेग स्पिनर रशीद खान ने 44 वनडे में यह आंकड़ा छुआ है।
श्रीलंका के साथ खेले गए इस मैच में बुमराह ने 10 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिए। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने एंजेलो मैथ्यूज के शतक की मदद से सात विकेट पर 264 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 43 । 3 ओवर में तीन विकेट खोकर यह लक्ष हासिल कर लिया। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने शतक जड़ा। रोहित ने 94 गेंद में 103 रन बनाये जो इस विश्व कप में उनका पांचवां शतक है । उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 2015 विश्व कप में चार शतक बनाये थे। रोहित के अलावा राहुल ने 118 गेंदों में 111 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और एक छक्का जड़ा।
भाषा इनपुट के साथ