world cup 2019: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल लाइन अप तय हो चुके हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल 9 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम पर होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगीं।

विश्व कप के 44 साल के इतिहास में भारत और न्यूजीलैंड पहली बार सेमीफाइनल खेलेंगी। दोनों इस टूर्नामेंट में भी पहली बार आमने-सामने होंगी, क्योंकि बारिश के कारण लीग राउंड का भारत-न्यूजीलैंड का मैच रद्द हो गया था। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की बात करें तो दोनों टीमें 44 साल बाद सेमीफाइनल में भिड़ेंगी। इससे पहले दोनों पहले विश्व कप (1975) के सेमीफाइनल में भिड़ी थीं। तब ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था।

दो बार की चैंपियन टीम इंडिया 7वीं बार विश्व कप के सेमीफाइनल में उतर रही है। वह पिछले 6 में से 3 सेमीफाइनल में जीत हासिल करने में सफल रही है। वह 1983, 2003 और 2011 के फाइनल में पहुंची। इसमें से उसने 1983 और 2011 के फाइनल में जीत हासिल की। न्यूजीलैंड की बात करें तो यह उसका 8वां सेमीफाइनल मुकाबला होगा। हालांकि, सेमीफाइनल में उसका सक्सेस रेट महज 12.5% ही है। वह सिर्फ एक बार ही फाइनल (2015) में पहुंच पाई है। वहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

 

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मैच की बात करें तो मेजबान टीम छठी बार आखिरी 4 में जगह बनाने में सफल रही है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम 8वीं बार सेमीफाइनल में पहुंची है। इससे पहले उसने सभी सातों सेमीफाइनल में जीत हासिल की है। इंग्लैंड की टीम पिछले 5 में से 3 सेमीफाइनल ही जीत पाई है। हालांकि, वह एक बार भी चैंपियन नहीं बन पाई है। उसने पहली बार 1992 का सेमीफाइनल जीतकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी।