India vs Pakistan, ICC World Cup: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 टूर्नामेंट में भारत की पाकिस्तान पर लगातार सातवीं जीत के बाद सोशल मीडिया में तरह-तरह के मीम वायरल हो रहे हैं। इनमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद के टॉस जीतने के बाद भी बल्लेबाजी की जगह गेंदबाजी चुनने पर यूजर्स ने खूब मजे लिए। क्रिकेट विशेषज्ञों की मानें तो सोमवार (16 जून, 2019) को भारत के खिलाफ टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान को बल्लेबाजी करने चाहिए थी। विशेषज्ञों के अलावा पूर्व तेंज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का समर्थन किया। मैच से पहले खुद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और पूर्व कप्तान इमरान खान ने भी पहले बल्लेबाजी चुनने का इशारा दिया था।
सोशल मीडिया यूजर्स ने चोटिल हुए भुवनेश्वर कुमार की जगह गेंदबाजी के लिए आए विजय शंकर द्वारा पहली ही गेंद पर इमाम-उल-हक का विकेट लेने पर खूब मजे लिए। अब सोशल मीडिया में भारतीय कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। कहा जा रहा है कि कोहली इसमें सरफराज अहमद की नकर उतारते हुए नजर आ रहे हैं। ट्विटर यूजर्र की मानें तो कोहली वीडियो में कह रहे हैं, ‘आमिर बॉल ला।’
दरअसल इनिंग ब्रेक के दौरान इंग्लैंड के ओल्ड ट्रेफोर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर बारिश फिर शुरू हो गई। इस दौरान डगआउट पर बैठे कोहली अपने समकक्ष सरफराज अहमद की नकल करते हुए दिखे। ट्विटर यूजर्स का मानना है कि जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें कोहली सरफराज की नकलत करते हुए खूब हंस रहे हैं। वीडियो साफ नजर आ रहा है कि कोहली सरफराज की नकल करते हुए कह रहे हैं, ‘आमिर बॉल ला।’ इस दौरान उनके करीब में बैठे चाइनामैन कुलदीप यादव भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
यहां देखें वीडियो-
Such a Character he is! #ViratKohli#mimicking#INDvPAK pic.twitter.com/XZhxXc26Uu
— Mubin (@_MuBean_) June 16, 2019