World cup 2019: 23 साल बाद दुनिया को नया विश्व चैंपियन मिलने जा रहा है। क्रिकेट का आविष्कार करने वाला इंग्लैंड 44 साल में एक भी विश्वकप अपने नाम नहीं कर पाया है। इंग्लैंड ने अबतक तीन फाइनल खेले हैं और तीनों मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं न्यूज़ीलैंड 2015 में पहली बार फाइनल में पहुंचकर हार गया था। दोनों टीम अबतक 700 से ज्यादा वनडे मैच खेल चुकी हैं और दोनों के हाथ एक भी ख़िताब नहीं लगा है। अबतक खेले गए 11 संस्करणों में 5 देश अपने नाम ये ख़िताब कर चुके हैं। जिनमें ऑस्ट्रेलिया पांच, वेस्ट इंडीज दो, भारत दो, श्रीलंका और पाकिस्तान एक-एक बार चैंपियन बन चुके हैं।

1975 में खेले गए पहले विश्वकप में वेस्टइंडीज चैंपियन बना था। वेस्टइंडीज सबसे कम मैच खेलकर चैंपियन बनाने वाली टीम है। जब विंडीज ने ख़िताब जीता था तब तक टीम ने मात्र 7 वनडे मैच खेले थे। वहीं उसके बाद भारत ने 1983 में ख़िताब जीता था। भारत ने अपने 48वें वनडे मैच में विश्वकप जीत लिया था। भारत के बाद 1987 में ऑस्ट्रेलिया विश्व चैंपियन बना था। ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला ख़िताब 185वें मैच में हासिल कर लिया था। 1992 का ख़िताब पाकिस्तान ने जीता था। पाकिस्तान ने ये उपलब्धि 226वें मैच में हासिल की थी। वहीं 1996 में श्रीलंका 216 मैच खेलने के बाद चैंपियन बना था।

न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड की टीम इन सभी टीमों से लगभग तीन गुना ज्यादा मैच खेल चुकी हैं और अब तक उनकी खिताब जीतने की हसरत पूरी नहीं हुई है। इंग्लैंड अबतक 742 मैच खेल चुका है वहीं न्यूज़ीलैंड ने 767 मैच खेले हैं। रविवार को दोनों टीम लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में एक दूसरे से विश्वकप 2019 के फ़ाइनल में भिड़ेंगी। इस बार मेजबान होने के नाते इंग्लैंड को खिताब का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। इंग्लैंड ने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से करारी मात देकर फाइनल में कदम रखा है।