world cup 2019, India vs Bangladesh: विश्वकप 2019 का 40वां मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। बर्मिघम के एजबेस्टन मैदान पर मंगलवार को खेले खेले गए इस मैच में दोनों देशों के फैंस का जबर्दस्त हुजूम देखने को मिला। इस दौरान 87 साल की एक बूढ़ी महिला को भारत के लिए चीयर करते देखा गया। मैच के दौरान कैमरामैन ने काफी बार उस महिला पर फोकस रखा। इस महिला को बूबूजीला बजाते भी देखा गया। देखते ही देखते मैच ख़त्म होने तक ये महिला इंटरनेट सेनसेसन बन गई। सोशल मीडिया पर महिला की तस्वीरें वायरल होने लगी। इस सबके बीच सबसे खास बात यह है कि मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और खिलाड़ी रोहित शर्मा इन उम्रदराज महिला फैन से मिलने पहुंचे। इनका नाम चारुलता पटेल है और उनकी उम्र 87 की है।
विराट मैच के बाद चारुलता से मिले और उनका आशीर्वाद भी लिया। विराट का चारुलता से मिलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को क्रिकेट विश्वकप के आधिकारिक ट्विटर अकॉउंट से शेयर किया गया है। क्रिकेट विश्वकप ने ट्वीट कर लिखा “हाउ अमेज़िंग इस दिस? भारत के टॉप आर्डर सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा मैच के बाद एजबेस्टन में एक भारतीय फैन से मिले। चारुलता से मिलने के बाद विराट ने ट्वीट कर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ” इसके अलावा हमारे सभी प्रशंसकों को सभी समर्थन और विशेष रूप से चारुलता पटेल जी को धन्यवाद देना चाहूंगा। वह 87 वर्ष कि हैं और शायद सबसे ज्यादा भावुक और समर्पित प्रशंसकों में से एक हैं, जिन्हें मैंने कभी देखा है। उम्र सिर्फ एक संख्या है।”
How amazing is this?!
India’s top-order superstars @imVkohli and @ImRo45 each shared a special moment with one of the India fans at Edgbaston.#CWC19 | #BANvIND pic.twitter.com/3EjpQBdXnX
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 2, 2019
बता दें मंगलवार को खेले गए इस मैच में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के मौजूदा टूर्नामेंट के रिकार्ड चौथे शतक और लोकेश राहुल के साथ उनकी बड़ी शतकीय साझेदारी के बाद जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या की उम्दा गेंदबाजी से भारत ने विश्व कप के रोमांचक लीग मैच में बांग्लादेश को 28 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। रोहित ने 92 गेंद में पांच छक्कों और सात चौकों की मदद से 104 रन की पारी खेलने के अलावा साथी सलामी बल्लेबाज राहुल (77) के साथ पहले विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने नौ विकेट पर 314 रन बनाए। ऋषभ पंत ने भी 48 रन की पारी खेली। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम बुमराह (55 रन पर चार विकेट) और पंड्या (60 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 48 ओवर में 286 रन पर ढेर हो गई। युजवेंद्र चहल (50 रन पर एक विकेट) ने भी उम्दा गेंदबाजी की। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। मोहम्मद सैफुद्दीन (38 गेंद में नाबाद 51) और शब्बीर रहमान (36) ने सातवें विकेट के लिए 66 रन जोड़कर बांग्लादेश की उम्मीद बंधाई थी लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद भारत जीत दर्ज करने में सफल रहा।