ICC World Cup 2019: इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित विश्वकप 2019 का छठा मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में खेला गया। इस मैच में जो रूट और जोस बटलर के शतकों पर मोहम्मद हफीज का आलराउंड प्रदर्शन भारी पड़ गया जिससे पाकिस्तान ने खिताब के प्रबल दावेदार इंग्लैंड को एक बड़े स्कोर वाले मैच में सोमवार को यहां 14 रन से हराकर आईसीसी विश्व कप में अच्छी वापसी की। इस दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसके चलते वे कैच ऑफ द टूर्नामेंट की रेस में शामिल हो गए हैं।
इंग्लैंड के लिए 21वां ओवर स्पिन गेंदबाद मोईन अली फेंक रहे थे। वोक्स ने इस ओवर की पहली गेंद पर दौड़ लगाकर लांग आफ पर एक शानदार कैच लिया जिसके चलते इमाम अपने अर्धशतक से चूक गए और पवेलियन वापस लौट गए। इमाम द्वारा लगाए गए शार्ट को अच्छी तरह भांपते हुए वोक्स ने दौड़कर दाएं तरफ छलांग लगाते हुए ये अद्भुत कैच पकड़ा। इसके बाद उन्होंने बाबर आजम, कप्तान सरफ़राज़ अहमद और मोहम्मद हाफिज का भी कैच लपका। 43 ओवर की चौथी गेंद पर हफीज ने मार्क वुड की गेंद पर हवा में उठाकर शॉट मारा लेकिन गेंद हवा में खड़ी हो गई और वोक्स ने फिर से लांग आफ पर एक और दर्शनीय कैच लपककर हफीज की पारी का अंत किया इस पारी में वोक्स ने चार कैच लपके और विश्व कप में यह कारनामा करने वाले चौथे फील्डर बने।
What a catch by Woakes #CWC19 #ENGvsPAK @englandcricket pic.twitter.com/21qwDcY3pJ
— Cricket (@Cricketscoree) June 3, 2019
मोहम्मद हफीज द्वारा खेली गई बड़ी पारी तथा अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से पाकिस्तान ने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ आठ विकेट पर 348 रन का मजबूत स्कोर बनाया जो इस टूर्नामेंट में व्यक्तिगत शतक के बिना सर्वोच्च स्कोर है। हफीज ने 84 रन की पारी खेली। हाफिने के अलावा इमाम उल हक (44), बाबर आजम (63) और सरफ़राज़ अहमद (55) रनों की पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड जो रूट (104 गेंदों पर 107) और बटलर (76 गेंदों पर 103) के शानदार शतकों के बावजूद नौ विकेट पर 334 रन तक ही पहुंच पाई।

