आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 में शुक्रवार यानी 28 फरवरी को दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हो रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी का चुनाव किया है। इंग्लैंड का इस विश्व कप में यह तीसरा मैच है। वहीं, पाकिस्तान अपने दूसरे मुकाबले में उतरेगी। उसने अपने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से करारी मात दी थी।

इंग्लैंड ने 2 मैच में एक जीत और एक हार के बावजूद नेट रनरेट के आधार पर ग्रुप बी की अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है। पाकिस्तान के भी 2 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट के आधार पर वह दूसरे नंबर पर है। ऐसे में इस मैच में इंग्लैंड की कोशिश खुद को टॉप पर बनाए रखने की होगी। वहीं, पाकिस्तान की चाहत भी शीर्ष पर पहुंचने की होगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

इंग्लैंड : हीथर नाईट (कप्तान), एमी एलेन जोन्स (विकेटकीपर), डेनिएल वॉट, नताली सीवर, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन विनफील्ड, फ्रान विल्सन, कैथरीन ब्रंट, आन्या श्रब्सोले, सोफी एक्सेलस्टोन, सारा ग्लेन।

पाकिस्तान : बिस्माह मारूफ (कप्तान), जावरिया खान, मुनीबा अली, ओमिमा सोहेल, इरम जावेद, निदा डार, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), डायना बेग, अनम अमीन, अमान अनवर।

Live Blog

Highlights

    13:50 (IST)28 Feb 2020
    पाकिस्तान ने जीता टॉस

    पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच होने वाले इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया है। अब देखना होगा कि आखिर इंग्लैंड की टीम किस रणनीति के तहत बल्लेबाजी करती है।

    11:23 (IST)28 Feb 2020
    पाकिस्तान को नाईट से खतरा

    हीथर नाईट इस वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाली पहली क्रिकेटर हैं। उनकी शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड को इस टूर्नामेंट में पहली जीत नसीब हुई है। वे क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गईं। वे इस मैच में भी कमाल दिखा सकती हैं।