भारतीय महिला टीम ने शुक्रवार (2 दिसंबर) को यहां महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट मैच में कमजोर नेपाल को 21 रन के न्यूनतम स्कोर पर समेटने के बाद 99 रन से शानदार जीत दर्ज की। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट गंवाकर 120 रन बनाये, जिसमें शिखा पांडे 32 गेंद में नाबाद 39 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रही, जिसमें पांच बाउंड्री शामिल थीं। पांडे और कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 14 रन) ने छठे विकेट के लिये नाबाद 51 रन की साझेदारी निभायी। भारत ने शुक्रवार के मैच से पहले ही फाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया था, उसने अपने कुछ शीर्ष खिलाड़ियों को आज (शुक्रवार, 2 दिसंबर) आराम देने का फैसला किया जिसमें मिताली राज और झूलन गोस्वामी शामिल हैं। जीत के लिये 121 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की टीम 16.3 ओवर में महज 21 रन पर सिमट कर बुरी तरह हार गयी जो महिला टी20 टूर्नामेंट में उनका न्यूनतम स्कोर है।

इससे पहले न्यूनतम पारी का स्कोर 44 रन था जो बांग्लादेश महिला टीम के नाम था जो 30 नवंबर को इसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। भारत ने इस तरह 99 रन के अंतर से जीत दर्ज की जो रनों के हिसाब से तीसरा सबसे बड़ा अंतर है। भारत ने इस तरह टूर्नामेंट के लीग चरण का अंत 10 अंक हासिल कर शीर्ष पर पहुंचकर किया। उसने अपने सभी पांचों मैचों में जीत दर्ज की। पूनम यादव भारत की सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने नौ रन देकर तीन विकेट हासिल किये जबकि सभीनेनी मेघना और अनुजा पाटिल को दो दो विकेट मिले। शिखा पांडे, मानसी जोशी और एकता बिष्ट को भी एक एक विकेट प्राप्त हुआ। नेपाल की कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सकी जिसमें सरीता मागर छह रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रही। नेपाल की शीर्ष स्कोरर से ज्यादा रन अतिरिक्त रन (07) से जुटे। चार खिलाड़ी शून्य पर आउट हुईं।