सुशांत सिंह राजपूजी की मौत से न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि खेल जगत के लोग भी स्तब्ध हैं। हाल ही में मोहम्मद शमी ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत भी गहरा दुख जताया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ”डिप्रेशन बहुत बड़ी समस्या है और उसपर ध्यान देने की जरूरत है। ये बेहद ही निराशाजनक है कि बॉलीवुड का इतना बड़ा स्टार इस तरह अपनी जिंदगी खो देता है। वो मेरा दोस्त था और काश मैं सुशांत से बात कर पाता, अगर मुझे पता होता कि उसकी मानसिक स्थिति कैसी है तो मैं उनकी मदद करता।”
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी सुशांत सिंह राजपूत को लेकर भावुक दिखाई दिए। शमी ने कहा कि वो सुशांत राजपूत के अच्छे दोस्त थे, काश वो उनसे बात कर उन्हें समझा पाते। बता दें कि शमी भी डिप्रेशन के दर्द का शिकार हो चुके हैं। इस बात को भी खुद शमी ने लाइव के दौरान बयां किया था।
शमी ने लाइव चैट पर खुलासा किया था, दो साल पहले वे तीन बार आत्महत्या करना चाहते थे। शमी ने ये बात रोहित शर्मा के साथ 2 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान कही थी। भारतीय तेज गेंदबाज के मुताबिक वे उस समय पेशेवर और निजी जीवन में परेशान चल रहे थे। उन्होंने अपने परिवार को हर परिस्थिति में समर्थन करने के लिए धन्यवाद भी कहा। शमी ने कहा कि वे परिवार की मदद से ही वे मजबूती से वापसी कर पाए थे।
शमी ने Crick Info को दिए इंटरव्यू में मैदान पर पारियों को लेकर भी बातचीत की है। शमी ने ने बताया, ”जब मैं दूसरी पारी में खेल का इस्तेमाल बहुत होशियारी से करता हूं। जैसे हाल ही में हम विशाखापट्टनम (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ) में खेले थे, जहां मुझे पांच विकेट मिले, पिच काफी बेजान थी और जरूरी उछाल भी नहीं मिल रहा था।” दक्षिण अफ्रीका के 2017-18 दौरे पर शमी ने अपने 15 में से 12 विकेट दूसरी पारी में लिये थे।
उन्होंने कहा, ”आपको परिस्थितियों का चालाकी से उपयोग करने की जरूरत होती है। मैं आमतौर पर दूसरी पारी में ज्यादा जोश मे होता हूं जब दूसरे खिलाड़ी थक जाते हैं।”
