West Indies vs England 5th ODI Playing 11 Updates: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पांचवां निर्णायक मैच शनिवार को खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर विंडीज की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पांच मैचों की इस सीरीज में इंग्लैंड ने दो मैच को जीतकर अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम इस सीरीज में अब तक सिर्फ एक ही मैच में जीत दर्ज कर सकी है। वेस्टइंडीज की टीम इस मैच को जीत सीरीज बराबरी पर खत्म करना चाहेगा।

वहीं इंग्लैंड की बात करें तो इंग्लैंड की कोशिश इस मैच में अपने प्रदर्शन को जारी रखने की होगी। जोस बटलर, जो रूट और जेसन रॉय का प्रदर्शन अभी तक पूरे सीरीज में अच्छा रहा और ये सभी बल्लेबाज रन बनाने में कामयाब रहे हैं। वहीं वेस्टइंडीज की टीम एक बार फिर अपने विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल पर निर्भर रहेगी।

वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवनः
क्रिस गेल, जॉन कैंपबेल, शाई होप , डैरेन ब्रावो, शिम्रोन हेटिमर, जेसन होल्डर , कार्लोस ब्रैथवेट, एशले नर्स, देवेंद्र बिशू, शेल्डन कॉटल, ओशेन थॉमस।

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवनः एलेक्स हेल्स, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मॉर्गन , बेन स्टोक्स, जोस बटलर , मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, टॉम कुरेन, मार्क वुड।

Live Blog

16:12 (IST)02 Mar 2019
आंद्रे रसेल की वापसी

वेस्टइंडीज के आलराउंडर आंद्रे रसेल पिछले साल अगस्त के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी किया है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और पांचवें एकदिवसीय मैच के लिये कैरेबियाई टीम में चुना गया है।

15:27 (IST)02 Mar 2019
मॉर्गन और बटलर से निपटना नहीं होगा आसान

पिछले मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन और जोस बटलर ने वेस्टइंडीज की गेंदबाजी को ध्वस्त कर डाला। दोनों ही बल्लेबाज से आज भी कुछ इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

14:25 (IST)02 Mar 2019
क्रिस गेल से उम्मीदें

वेस्टइंडीज की ओर से सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने चौथे मैच के दौरान विस्फोटक बल्लेबाजी की थी। क्रिस गेल फाइनल मैच में भी टीम के लिए बड़ा स्कोर बना सकते हैं।