वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज ने सभी को चौंकाते हुए 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज की इस जीत से कैरेबियाई खिलाड़ियों नें अपन सीरीज भी बचा ली।वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। सीरीज में रनों का अंबार लगाती आ रही इंग्लैंड की टीम से इस बार भी उम्मीदें थी कि फिर वेस्टइंडीज को बड़ा स्कोर चेज करने के लिए मिलेगा। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। वेस्टइंडीज ने तीसरे ओवर में 16 रन पर पहला विकेट हासिल किया। इसके बाद तो इंग्लैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। वेस्टइंडीज की तरफ से ओशाने थॉमस ने 5.1 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया।28.1 ओवर में इंग्लैंड की पूरी टीम 113 रन पर सिमट गई।

गेल का कहर- गेंदबाजी में करतब दिखाने के बाद वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी में अच्छा करने की दरकार थी। धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने 27 गेंद में 77 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान क्रिस गेल ने 5 चौके और 9 छक्के जड़ें। अपने देश में अपने करियर का अंतिम वनडे खेल रहे गेल ने 19 गेंद में ही अपना अर्धशतक पूरा कर नया रिकॉर्ड बनाया। वनडे में सबसे कम गेंद में पचास रन पूरा करने वाले पहले कैरेबियाई खिलाड़ी बन गए हैं। अपना अर्धशतक पूरा करने तक  क्रिस गेल ने 6 छक्के और तीन चौके जड़े थे। इस दौरान  शाइ होप ने (7) की पारी खेली। जबकि डेरेन ब्रावो (नाबाद 7) और हेटमायर (नाबाद 11) बनाकर पवेलियन लौटे। वेस्टइंडीज को 12.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और इसके साथ ही सीरीज भी 2-2 से बराबर कर ली।

गौरतलब है कि पहले वनडे में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज द्वारा दिया गया 361 रन का स्कोर हासिल कर जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरे मैच में  वेस्टइंडीज ने मैच जीतकर  सीरीज का रोमांच बढ़ा दिया था। तीसरा वनडे बारिश के  कारण नहीं हो पाया था जबकि चौथे मैच में 418 रन  का स्कोर खड़ा कर इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी।ऐसे में सीरीज बचाने के लिए वेस्टइंडीज के लिए जीत काफी जरूरी थी।