इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का क्वालिफायर 1 पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है। यह आईपीएल का 18वां संस्करण है। इतने वर्षों में एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाने की कमी के कारण पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मजाक का विषय रहे हैं। हालांकि, इस सीजन लीग चरण दोनों टीमें शानदार रही हैं।
IPL 2025, PBKS vs RCB Qualifier 1 Live Cricket Score: Watch Here
Indian Premier League, 2025
Punjab Kings
101 (14.1)
Royal Challengers Bengaluru
106/2 (10.0)
Match Ended ( Day – Qualifier 1 )
Royal Challengers Bengaluru beat Punjab Kings by 8 wickets
पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने पहले प्रयास में टीम को वर्षों बाद प्लेऑफ में पहुंचाया है। दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने प्लेऑफ में तो कई बार जगह बनाई है, लेकिन खिताब कभी नहीं जीत पाई। आईपीएल 2016 के बाद यह पहली बार है कि उसने शीर्ष-2 में जगह बनाई। यहां पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच की लाइव स्ट्रीमिंग, टेलीकास्ट विवरण, मैच टाइमिंग तथा मोबाइल, टीवी या ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर गेम देखने की पूरी डिटेल दी गई है। इसके अलावा कुछ रोचक फैक्ट भी दिये गए हैं।
IPL 2025 Qualifier 1, PBKS vs RCB Match Playing 11 Dream 11 Prediction
IPL 2025, PBKS vs RCB Qualifier 1 Live Streaming Details In Hindi: Watch Here
- आईपीएल क्वालिफायर 1: पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु।
- दिनांक: 29 मई 2025
- मैच स्थल: महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़।
- टॉस का समय: भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे।
- मैच शुरू होने का समय: भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे।
- कहां LIVE देख सकते हैं: पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्वालिफायर 1 मैच का प्रशंसक भारत में टीवी और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म पर लाइव एक्शन देख सकते हैं।
- टीवी पर LIVE टेलीकास्ट: पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्वालिफायर 1 मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
- पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्वालिफायर 1 मैच की कमेंट्री अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ समेत कई भाषाओं में उपलब्ध रहेगी।
- ऑनलाइन LIVE स्ट्रीमिंग: पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्वालिफायर 1 मैच को JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।
- यह कई भाषा विकल्पों और कैमरा एंगल के साथ 4K रिजॉल्यूशन में उपलब्ध होगा। इस पर लाइव आंकड़े, विशेषज्ञ कमेंट्री भी उपलब्ध होगी।
IPL 2025 Qualifier 1, PBKS vs RCB Facts In Hindi: Read Here
- श्रेयस अय्यर इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं। इस सत्र में 500 से अधिक रन बनाने वाले दस बल्लेबाजों में श्रेयस अय्यर का स्ट्राइक रेट 171.90 है।
- श्रेयस अय्यर स्ट्राइक रेट के मामले में निकोलस पूरन (196.25 स्ट्राइक रेट) के बाद दूसरे स्थान पर हैं।
- श्रेयस अय्यर ने इस सीजन पावरप्ले, मिडिल ओवर्स (7-15) और डेथ ओवर्स में क्रमशः 148.38, 164.57 और 216.12 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
- हालांकि, इस सीजन में आरसीबी के खिलाफ श्रेयस अय्यर के नाम दो सिंगल-डिजिट स्कोर हैं।
- जोश हेजलवुड ने टी20 क्रिकेट में 19 गेंद में 3 बार श्रेयस अय्यर को आउट किया है और सिर्फ 9 रन दिये हैं।
- भुवनेश्वर कुमार ने भी IPL में श्रेयस अय्यर को 3 बार आउट किया है और 50 गेंद में सिर्फ 45 रन दिए हैं।
- क्रुणाल पंड्या के खिलाफ श्रेयस अय्यर सिर्फ 1 बार आउट हुए, लेकिन स्ट्राइक रेट 85.41 (48 गेंदों में 41 रन) का ही है।
- अर्शदीप सिंह ने 32 गेंदों पर केवल 25 रन देकर फिल साल्ट को 4 बार आउट किया।
- IPL में युजवेंद्र चहल के खिलाफ मयंक अग्रवाल का औसत सिर्फ 12.00 (72 रन देकर 6 बार आउट किया) का है। हालांकि, उनका स्ट्राइक रेट 160.00 (45 गेंद में 5 छक्कों की मदद से 72 रन) है।
- विराट कोहली ने इस सीजन लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 पारियों में 114 की औसत और 144.30 की स्ट्राइक रेट से 342 रन बनाए हैं।
- कोहली ने आईपीएल में पंजाब के खिलाफ 34 पारियों में 133.49 की स्ट्राइक रेट से एक शतक और पांच अर्द्धशतक के साथ 1104 रन बनाए हैं।
- पंजाब किंग्स बनाम आरसीबी मैच में पावरप्ले मुकाबला देखने लायक होगा। पंजाब किंग्स का इस चरण में दूसरा सबसे अच्छा स्कोरिंग रेट 10.02 है।
- RCB का इकॉनमी रेट सबसे कम (8.79), सबसे ज्यादा डॉट बॉल प्रतिशत (43.5) है। उसने इस चरण में दूसरे सबसे कम छक्के (28) खाए हैं।