इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एलिमिनेटर में शुक्रवार 30 मई को गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) मुल्लांपुर के यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें पूर्व चैंपियन रही हैं और पोडियम तक अपना रास्ता बनाना जानती हैं, लेकिन उनके सामने एक कठिन चुनौती होगी।
IPL 2025, Gujarat Titans vs Mumbai Indians Playing 11, Dream 11 Prediction
आईपीएल 2011 में प्लेऑफ फॉर्मेट की शुरुआत के बाद से सिर्फ एक बार शीर्ष 2 से बाहर रहने वाली टीम ने खिताब (आईपीएल 2016 में) जीता है। आईपीएल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर ट्रॉफी जीती थी। गुजरात टाइटंस इस मैच में अधिक आत्मविश्वास के साथ उतरेगी, क्योंकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ उसका जीत-हार का रिकॉर्ड 5-2 है। इसमें आईपीएल 2025 में 2-0 का रिकॉर्ड भी शामिल है।
Indian Premier League, 2025
Gujarat Titans
208/6 (20.0)
Mumbai Indians
228/5 (20.0)
Match Ended ( Day – Eliminator )
Mumbai Indians beat Gujarat Titans by 20 runs
दूसरी ओर, मौजूदा मुंबई इंडियंस कप्तान हार्दिक पंड्या का लक्ष्य विभिन्न फ्रेंचाइजी के लिए कप्तान के रूप में ट्रॉफी जीतने वाले पहले कप्तान बनना होगा। हार्दिक पंड्या की ही अगुआई में गुजरात टाइटंस ने अपने डेब्यू सीजन में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। यहां आईपीएल 2025 एलिमिनेटर गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग, टेलीकास्ट विवरण, मैच टाइमिंग तथा मोबाइल, टीवी या ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर गेम देखने की पूरी डिटेल दी गई है। इसके अलावा कुछ रोचक फैक्ट भी दिये गए हैं।
IPL 2025, GT vs MI Eliminator Match Live Streaming Details In Hindi: Watch Here
आईपीएल एलिमिनेटर मैच: गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस। दिनांक: 18 मई 2025
मैच स्थल: महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़।
टॉस का समय: भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे।
मैच शुरू होने का समय: भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे।
कहां LIVE देख सकते हैं: गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस एलिमिनेटर मैच का प्रशंसक भारत में टीवी और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म पर लाइव एक्शन देख सकते हैं।
टीवी पर LIVE टेलीकास्ट: गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस एलिमिनेटर मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस मैच की कमेंट्री अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ समेत कई भाषाओं में उपलब्ध रहेगी।
ऑनलाइन LIVE स्ट्रीमिंग: गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस एलिमिनेटर मैच को JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।
यह कई भाषा विकल्पों और कैमरा एंगल के साथ 4K रिजॉल्यूशन में उपलब्ध होगा। इस पर लाइव आंकड़े, विशेषज्ञ कमेंट्री भी उपलब्ध होगी।
IPL 2025, GT vs MI Eliminator Match Facts In Hindi: Read Here
- गुजरात टाइटंस की शीर्ष पर निरंतरता बेजोड़ रही है। टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार, किसी टीम ने पूरे लीग चरण में शीर्ष क्रम में उन्हीं तीन खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया है। हालांकि, जोस बटलर की गैरमौजूदगी में प्लेऑफ तक नहीं बढ़ेगा।
- गुजरात टाइटंस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी टीम रही है। उसने 157.59 के स्ट्राइक-रेट (PBKS के 160.58 के बाद दूसरे स्थान पर) पर 35.61 प्रति विकेट की औसत से रन बनाए हैं। मुंबई इंडियंस तीनों मापदंडों (औसत-22.98, SR-16.1 और ER- 8.54) पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी टीम रही है।
- सूर्यकुमार यादव 640 रन (और गिनती जारी है) के साथ एक ही आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
- सूर्यकुमार ने सभी टी20 में राशिद खान के खिलाफ 77 गेंद में बिना आउट हुए 117 रन बनाए हैं। हालांकि, हार्दिक के खिलाफ राशिद खान ने अपना दबदबा बनाए रखा है। राशिद ने हार्दिक को 44 गेंद में 2 बार आउट किया है और सिर्फ 32 रन दिए हैं।
- तिलक वर्मा ने आईपीएल में प्रसिद्ध कृष्णा की 7 गेंदों का सामना किया है। इसमें वह एक भी रन बनाए बिना दो बार पवेलियन लौटे हैं।
- इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हार्दिक पंड्या ने शुभमन गिल को 23 गेंद में 4 बार आउट किया है और केवल 19 रन दिए हैं।
- कुसल मेंडिस को टी20 क्रिकेट में मिचेल सैंटनर के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा है। वह सैंटनर के खिलाफ 39 गेंद में 4 बार आउट हुए हैं और सिर्फ 34 रन बनाए हैं।