मौजूदा भारतीय टीम में क्षेत्ररक्षण का स्तर काफी उंचा है इसमें कोई दो राय नहीं है। हालांकि, मौजूदा टीम में भी कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके फील्डिंग का स्तर उतना अच्छा नहीं है, इसमें इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन का नाम प्रमुख है। कप्तान विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया के बेहतरीन क्षेत्ररक्षकों में शुमार किया जाता है। विराट कोहली क्रिकेट फील्ड पर खुद तो हर क्षेत्र में अपना सौ फीसदी देते ही हैं अपने साथी खिलाड़ियों से भी यही अपेक्षा रखते हैं। ऐसे में यदि विराट कोहली की उम्मीदों पर कोई खिलाड़ी खरा नहीं उतरता तो उनका खफ़ा होना लाज़मी है। यदि गलती रवींद्र जडेजा जैसे क्षेत्ररक्षक ने की हो तो फिर क्या कहना।
हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैदान पर एक ऐसा ही वाकया देखने को मिला जब विराट कोहली अपना गुस्सा नहीं रोक पाए और रवींद्र जडेजा पर भड़क गए। दरअसल, बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान रवींद्र जडेजा ने गलत एंड पर थ्रो कर दिया और रन आउट का आसान मौका भारत के हाथ से चला गया। रवींद्र जडेजा को भारत के ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के बेहतरीन क्षेत्ररक्षकों में शुमार किया जाता है। उनके द्वारा इस तरह की गलती को विराट कोहली बर्दास्त नहीं कर पाए और उन्होंने कुछ कड़े शब्दों का प्रयोग किया।
बांग्लादेश की पारी के 55वें ओवर की पांचवीं गेंद थी, उमेश यादव गेंदबाजी कर रहे थे। फुल लेंथ की इस गेंद को शाकिब अल हसन ने मिड आॅफ की दिशा में ड्राइव किया, जिसे रवींद्र जडेजा रोक नहीं पाए और गेंद का पीछा करते हुए डीप में उसे पकड़ने में सफल रहे। उन्होंने गेंद को फील्ड करने के बाद विकेटकीपर एंड पर थ्रो किया। इस दौरान शाकिब अल हसन और मुशफीकुर रहीम के बीच दूसरे रन के लिए कुछ कन्फ्यूजन रहा। इस बीच दोनों खिलाड़ी विकेटकीपर एंड की तरफ ही दौड़ गए और जडेजा ने थ्रो भी रिद्धिमान साहा के पास ही कर दिया। तब तक मुशफिकुर रहीम के पास वापस अपनी क्रीज में सुरक्षित लौटने का पर्याप्त मौका था। इस तरह भारत ने एक रन आउट का मौका गवां दिया। उस समय रहीम 33 रन बनाकर खेल रहे थे और उन्होंने इस जीवनदान के बाद 127 रनों की पारी खेली।
https://twitter.com/eevinaymani/status/830365278953312256?ref_src=twsrc%5Etfw
