Pakistan spin legend Saqlain Mushtaq spoken about Sourav Ganguly: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को लेकर एक खुलासा किया है। सकलैन ने यूट्यूब पर एक विडियो के जरिए सौरव गांगुली की एक खासियत को पूरी दुनिया के सामने साझा किया। अपने समय में सकलैन और गांगुली कई बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं और इन दोनों ही खिलाड़ियों को हमेशा ही प्रशंसकों से सपोर्ट मिलता रहा है। गांगुली ने जहां बल्लेबाजी में अपनी अलग छाप छोड़ी तो वहीं सकलैन मुश्ताक ने स्पिन की कला में अपना लोहा मनवाया। गांगुली की प्रशंसा करते हुए सकलैन ने कहा, ‘मैं और गांगुली कई बार मैदान पर एक-दूसरे को खेलेते समय आंखें दिखा चुके हैं। पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाले मुकाबलों में खिलाड़ियों के बीच इस तरह की नोक-झोंक होना आम बात है, लेकिन गांगुली को लेकर कभी मेरे मन में कोई गलत बात नहीं आई।’

सकलैन ने आगे कहा, ‘साल 2005-06 के दौरान मेरे दोनों घुटनों की सर्जरी हुई थी और मैं करीब 36-37 सप्ताह तक बिस्तर पर पड़ा था। इस सर्जरी के बाद वापसी करना बेहद मुश्किल लग रहा था, लेकिन मैंने वापसी किया। इंग्लैंड में होने वाले काउंटी क्रिकेट में ससेक्स की टीम की ओर से खेलते हुए मैंने वापसी की। उस दौरान भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा कर रही थी और गांगुली उस मैच को देखने के लिए आए हुए थे। जब ससेक्स की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो गांगुली मुझसे मिलने आए।’

पाकिस्तान के लिए 49 टेस्ट और 169 वनडे मैचों में क्रमश: 208 और 288 विकेट लेने ऑफ स्पिनर सकलैन ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि मैच के दौरान गांगुली स्पेशली मुझसे मिलने आए। सकलैन ने कहा, ‘गांगुली ड्रेसिंग रूम में आकर मुझे कॉफी का ऑफर दिया और इसके बाद वह मेरे पास बैठकर बातचीत करने लगे। इस दौरान उन्होंने मेरे घुटनों की जानकारी ली और परिवार वालों का हाल भी जाना।’

सकलैन ने कहा, ‘गांगुली करीब 40 मिनट तक मेरे साथ रहे और लगातार मुझसे बात करते रहे। उनकी बातों से मैं काफी प्रभावित हुआ। इस दौरान अपनी बातों से उन्होंने मेरा दिल जीत लिया।’ गांगुली की तारीफ करते हुए उन्होंने आगे कहा कि सौरव बतौर बीसीसीआई अध्यक्ष अभी शानदार काम कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि वह इसे आगे भी जारी रखेंगे।