भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पहली बार आज ही के दिन साल 1994 में ओपनिंगकिया था। दरअसल, भारतीय टीम उस दौरान न्यूजीलैंड दौरे पर थी और मैच से ठीक पहले टीम के ओपनर बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू अनफिट हो गए। इससे पहले सीरीज के पहले मैच में भारत हार चुकी थी। ऐसे में ऑकलैंड में खेले जाने वाले दूसरे मैच से पहले सिद्धू के अनफिट होने से टीम की समस्याएं और बढ़ गई थी। ऐसे में टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस मैच में सचिन से ओपनिंग कराने का फैसला किया। सचिन ने अजहरुद्दीन को निराश नहीं किया और एक यादगार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने का काम किया। दरअसल, इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरी टीम 142 रनों पर ऑल आउट हो गई। 143 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही और टीम ने पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। इसके बाद अजय जडेजा 18 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन सचिन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी।

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली। (एक्सप्रेस फोटोः कमलेश्वर सिंह)

सचिन ने महज 49 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली और टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। अपनी पारी के दौरान सचिन ने 15 चौके और 2 छक्के भी लगाए। सचिन के इस विस्फोटक पारी के दम पर भारतीय टीम न्यूजीलैंड को 24 वें ही 7 विकेट से हराने में कामयाब रही। इसके बाद सचिन ने कभी पीछ मुड़ कर नहीं देखा, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे मैच में सचिन फिर ओपनिंग के लिए उतरे और 63 रनों की पारी खेली।

चौथे मैच में भी सचिन ने 40 रन बनाए, लेकिन भारत इस मैच को हार गई। इस तरह यह सीरीज दो-दो मैच से ड्रॉ पर आकर खत्म हुई। इसके बाद सचिन लगातार टीम के लिए ओपनिंग करते रहे और नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम करते गए। वनडे क्रिकेट में सचिन ने 48.29 की औसत से 344 मैचों में 15310 रन बनाए। सचिन सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ियो के साथ कई मैचों में पारी की शुरुआत की । ओपनिंग करते हुए सचिन कई यादगार पारी खेलने में भी कामयाब रहे।