भारत और वेस्ट इंडीज दो टी20 मैचों की सीरिज के दूसरे मैच में रविवार को आमने-सामने होंगे। अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में खेली जा रही इस सीरिज में वेस्ट इंडीज 1-0 से आगे है। उसने 27 अगस्त को पहले मैच में भारत को 1 रन से मात दी थी। सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क एंड स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में रनों की बरसात देखने को मिली थी। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी इंडीज टीम ने इविन लेविस के शतक(100) की मदद से छह विकेट पर 246 रन का भारी-भरकम स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में भारत ने लोकेश राहुल के नाबाद शतक (110) के बूते करारा जवाब दिया। लेकिन कप्तान एमएस धोनी जीत के लिए आखिरी गेंद पर दो रन नहीं बना पाए और आउट हो गए। यह मैच टी20 क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक रन, सबसे तेज शतकों के चलते दर्ज हो गया।
भारत को अगर अपनी नंबर दो की रैंकिंग बनाए रखनी है तो दूसरा मैच जीतना ही होगा। नहीं नहीं होने पर वेस्ट इंडीज की टीम नंबर वन जाएगी। यह मैच अगर भारत जीत जाता है तो वह नंबर दो पर बरकरार रहेगा नहीं तो तीसरे पायदान पर फिसल जाएगा। भारत को इंडीज टीम के हाथों दूसरी हार झेलनी पड़ी है। इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी वेस्ट इंडीज ने भारत को हराया था। दूसरे मैच में भारतीय टीम में एक बदलाव किया जा सकता है। पहले टी20 में एक ओवर में पांच छक्के खाने वाले स्टुअर्ट बिन्नी को बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह अमित मिश्रा को मौका दिया जा सकता है। हालांकि टीम को हार्दिक पंड्या की कमी खल रही है।
अमेरिका के फ्लोरिडा में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच कब होगा?
यह मैच 287 अगस्त 2016 को खेला जाएगा। मैच का आयोजन फ्लोरिडा शहर के लॉन्डरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क एंड स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला मैच वेस्ट इंडीज ने एक रन से जीता था।
भारत बनाम वेस्ट इंडीज का मैच कितनी बजे शुरू होगा?
यह मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 10 और भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा।
भारत बनाम वेस्ट इंडीज दूसरे टी20 मैच का आयोजन कौनसे टीवी चैनल पर होगा?
भारत में यह मैच स्टार स्पोर्टस 1, स्टार स्पोर्टस 3, स्टार स्पोर्टस एचडी 1 और स्टार स्पोर्टस एचडी 3 पर प्रसारित होगा। अमेरिका, कनाडा और कैरिबियाई देशों में यप टीवी पर इसका प्रसारण होगा।
भारत बनाम वेस्ट इंडीज दूसरा टी20 मैच ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग पर कैसे देखा जा सकता है?
इस मैच को ऑनलाइन यप टीवी पर देखा जा सकता है। इसके साथ ही हॉटस्टार पर भी लाइव स्ट्रीमिंग होगी।
भारत बनाम वेस्ट इंडीज दूसरे टी20 मैच के लिए क्या स्क्वॉड हैं?
भारतीय टी20 टीम: एमएस धोनी(कप्तान), विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, अजिंक्या रहाणे, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अमित मिश्रा, उमेश यादव और स्टुअर्ट बिन्नी।
वेस्ट इंडीज टी20 टीम: कार्लोस ब्रेथवेट(कप्तान), क्रिस गेल, जोनसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लैचर, मार्लोन सेम्युअल्स, ड्वेन ब्रावो, जेसन होल्डर, लेंडल सिमंस, किरोन पोलार्ड, सेम्युअल्स बद्री, सुनील नारायण, इविन लेविस और आंद्रे रसैल।
भारत बनाम वेस्ट इंडीज दूसरे टी20 मैच में क्या स्पेशल है?
यह पहली बार है जब भारतीय क्रिकेट टीम अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही है। पहले मैच में रनों की बरसात हुई थी और 500 के करीब रन बने थे। इसे देखते हुए दूसरे मैच में भी रनों की बरसात की उम्मीद है।

