भारत और वेस्‍ट इंडीज के बीच दो मैचों की टी20 सीरिज अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में शुरू होगी। वेस्‍ट इंडीज इस समय टी20 क्रिकेट में वर्ल्‍ड चैंपियन है और यह सीरिज जीतने पर वह नंबर वन भी बन जाएगा। वहीं भारत की बात करें तो उसे वर्ल्‍ड टी20 में अपने ही घर में इंडीज के हाथों सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। वह उस हार का बदला लेना जरुर चाहेगा। दोनों टीमों के बीच खेली गई टेस्‍ट सीरिज में भारत ने इकतरफा जीत जीत दर्ज की थी। लेकिन क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारुप में मामला अलग है। यहां पर सभी टीमें कमोबेश बराबर है। भारतीय टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी भी लंबे ब्रेक के बाद लौट आए हैं। बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस सीरिज के दोनों मैच बिना ब्रेक के शनिवार और रविवार को खेले जाएंगे। पहला शनिवार को होगा तो दूसरा रविवार को होगा। वेस्‍ट इंडीज टीम क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, लेंडल सिमंस और मार्लोन सेम्‍युअल्‍स जैसे ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजों से लैस है।

बीसीसीआई ने अगस्‍त महीने की शुरुआत में जानकारी दी थी कि भारत अमेरिका में वेस्‍ट इंडीज से दो टी20 मैच खेलेगा। अमेरिका में क्रिकेट बहुत कम लोकप्रिय है। यहां पर बेसबॉल काफी पसंद किया जाता है। भारत-इंडीज के बीच होने वाले टी20 मुकाबले भी बेसबॉल स्‍टेडियम में ही खेले जाएंगे। पिछले साल यहां पर शेन वार्न और सचिन तेंदुलकर की कप्‍तानी में मास्‍टर्स क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया था। अमेरिका में रहने वाले भारतीयों के चलते उम्मीद की जा रही है टीम इंडिया को यहां पर काफी सपोर्ट मिलेगा। वहीं वेस्‍ट इंडीज यहां पर पहले भी खेल चुका है। चार साल पहले 2012 में उसका यहां पर न्‍यूजीलैंड से मुकाबला हुआ था। अगर इस सीरिज को सफलता मिलती है तो क्रिकेट के लिए नए दरवाजे खुल जाएंगे।

अमेरिका के फ्लोरिडा में भारत और वेस्‍ट इंडीज के बीच पहला टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच कब होगा?

यह मैच 27 अगस्‍त 2016 को खेला जाएगा। मैच का आयोजन फ्लोरिडा शहर के लॉन्‍डरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क एंड स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इसी स्‍टेडियम में पिछले साल मास्‍टर्स क्रिकेट लीग का आयोजन हुआ था। इस लीग में एक टीम की कप्‍तानी शेन वार्न ने की थी जबकि दूसरी की कमान सचिन तेंदुलकर के पास थी।

भारत बनाम वेस्‍ट इंडीज का मैच कितनी बजे शुरू होगा?

यह मैच स्‍थानीय समयानुसार सुबह 10 और भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा।

भारत बनाम वेस्‍ट इंडीज पहले टी20 मैच का आयोजन कौनसे टीवी चैनल पर होगा?

भारत में यह मैच स्‍टार स्‍पोर्टस 1, स्‍टार स्‍पोर्टस 3, स्‍टार स्‍पोर्टस एचडी 1 और स्‍टार स्‍पोर्टस एचडी 3 पर प्रसारित होगा। अमेरिका, कनाडा और कैरिबियाई देशों में यप टीवी पर इसका प्रसारण होगा।

भारत बनाम वेस्‍ट इंडीज पहला टी20 मैच ऑनलाइन लाइव स्‍ट्रीमिंग पर कैसे देखा जा सकता है?

इस मैच को ऑनलाइन यप टीवी पर देखा जा सकता है। इसके साथ ही हॉटस्‍टार पर भी लाइव स्‍ट्रीमिंग होगी।

भारत बनाम वेस्‍ट इंडीज पहले टी20 मैच के लिए क्‍या स्‍क्‍वॉड हैं?

भारतीय टी20 टीम: एमएस धोनी(कप्‍तान), विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, अजिंक्‍या रहाणे, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्‍वर कुमार, मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अमित मिश्रा, उमेश यादव और स्‍टुअर्ट बिन्‍नी।

वेस्‍ट इंडीज टी20 टीम: कार्लोस ब्रेथवेट(कप्‍तान), क्रिस गेल, जोनसन चार्ल्‍स, आंद्रे फ्लैचर, मार्लोन सेम्‍युअल्‍स, ड्वेन ब्रावो, जेसन होल्‍डर, लेंडल सिमंस, किरोन पोलार्ड, सेम्‍युअल्‍स बद्री, सुनील नारायण, इविन लेविस और आंद्रे रसैल।

भारत बनाम वेस्‍ट इंडीज पहले टी20 मैच में क्‍या स्‍पेशल है?

यह पहली बार है जब भारतीय क्रिकेट टीम अमेरिका में अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेल रही है। वेस्‍ट इंडीज टीम यहां पर दो मैच खेल चुकी है। बेसबॉल मैदान पर खेलने का भारतीय क्रिकेटर्स का यह पहला अनुभव होगा।