रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल होने के बाद वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल को टीम के मालिक विजय माल्या के गोवा स्थित बंगले में पांच दिन बिताने का मौका मिला जहां वह ‘राजा की तरह’ रहे और माल्या की तिपहिया हर्ले डेविडसन भी चलाई। गेल ने इसका जिक्र अपनी आत्मकथा ‘सिक्स मशीन : आई डोंट लाइक क्रिकेट.. आई लव इट ’ में किया है।

आईपीएल में आरसीबी के लिये खेलते हुए गेल ने टीम मैनेजर जॉर्ज अविनाश से माल्या के आलीशान बंगले के बारे में सुना। दो मैचों के बीच पांच दिन का ब्रेक था लिहाजा गेल ने वहां जाने की इच्छा जताई। गेल ने कहा,‘मैंने वहां जाने का फैसला किया। हवाई अड्डे से कार मुझे लेने आई और मैं सीधे वहां पहुंचा। वह होटलों से भी बड़ा बंगला था और मैने ऐसा मकान पहले कभी नहीं देखा।’

उन्होंने कहा,‘यह जेम्स बांड, प्लेब्वाय जैसा बंगला था। मैं पूरे बंगले में अकेला था। दो बटलर हमेशा मेरे पास रहते थे। मैं पहले पूल में गया, फिर दूसरे में। लॉन में गया और किंगफिशर बीयर लेकर फिर पूल में गया। किंगफिशर विला में किंगफिशर बीयर की कोई कमी नहीं थी।’

गेल ने कहा,‘मैं गोल्फ कोर्ट में भी घूमा। कुक से मैने पूछा कि मेनू में क्या है तो उसने कहा कि कोई मेनू नहीं है। जो आप चाहो, वह बन जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि मैं दुनिया का शहंशाह हूं । मैने हर्ले डेविडसन चलाई जबकि पहले कभी मोटरबाइक नहीं चलाई थी। तिपहिया मोटरबाइक तो मैंने देखी ही नहीं थी।’