लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में बड़ी तेजी के साथ अपना नाम कमा रहे हैं। चहल की गेंदों को खेलना हर बल्लेबाज के लिए मुश्किल भरा साबित हो रहा है। आईपीएल में पहले मुंबई और फिर आरसीबी की तरफ से खेलने वाले चहल की गिनती आज वर्ल्ड के बेस्ट स्पिनर्स में की जाती है। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी फिलहाल इंग्लैंड की टीम के लिए सिरदर्द बनी हुई है। 12 जुलाई से होने वाले वनडे सीरीज में इन दोनों गेंदबाजों के प्रदर्शन पर भारतीय फैन्स की निगाहें रहेंगी। हाल ही में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ‘वॉट द डक’ शो में पहुंचे थे। इस शो पर दोनों ही खिलाड़ियों ने कई बातों का जिक्र किया। ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स और चहल की दोस्ती काफी पुरानी है और वह इस बात को कई बार बता भी चुके हैं। साल 2011 के आईपीएल के दौरान साइमंड्स और चहल मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे। एक घटना का जिक्र करते हुए चहल ने बताया कि कैसे एक बार उन्हें साइमंड्स की वजह से ड्रेसिंग रूम से घर टॉवल में ही जाना पड़ा था। दरअसल, मैच के बाद खिलाड़ी आइस बाथ का यूज किया करते थे और चहल ऐसा करने से बचते रहते।

एक बार साइमंड्स ने टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ चहल को आइस बाथ में लाने का प्लान बनाया। साइमंड्स ने चहल को करीब दो-तीन मिनट तक आइस बाथ में डाले रखा, इसके बाद चहल टॉवल में ही वहां से होटल की तरफ भाग निकले। चहल अपने साथ कपड़े लेकर नहीं आए थे और उनके कपड़े होटल के रूम में थे, इस वजह से उन्हें होटल के अपने रूम तक टॉवल के सहारे ही जाना पड़ा। चहल ने बताया कि उस दौरान वह शर्मिले होने की वजह से खिलाड़ियों से ज्यादा बातें नहीं किया करते थे।

कुछ दिन बाद ही हरियाणा के छोटे से गांव से आने वाले चहल की दोस्ती ऑस्‍ट्रेलिया के रहने वाले एंड्रयू साइमंड्स से हो गई। इन दोनों की दोस्ती आज भी बरकरार है। एक इंटरव्यू में चहल ने बताया था कि जब वह ऑस्‍ट्रेलिया जाते हैं तो वहां वह साइमंडस के साथ फिशिंग करते हैं। इतना ही नहीं वह कई बार उनके घर भी जा चुके हैं और उनकी वाइफ के हाथों से बनी बटर चिकन भी चहल को काफी पसंद है।