पाकिस्तान ने विंडसर पार्क मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी 174 रनों पर घोषित कर दी। इसके बाद वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कर स्टम्प्स तक एक विकेट पर सात रन बनाए। मेजबान टीम को जीत के लिए 297 रनों की दरकार है।
मोहम्मद अब्बास (46/5) और यासिर शाह (126/3) जैसे गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज की पहली पारी 247 रनों पर समेटने के बाद पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की। हालांकि, टीम की यह शुरुआत खराब रही। पाकिस्तान ने छह रन ही बनाए थे कि शेनन गेब्रिएल ने सलामी बल्लेबाज अजहर अली (3) को आउट कर टीम का पहला विकेट गिराया। इसके बाद रोस्टन चेस की गेंद पर बाबर आजम शिमरोन हेटमेर के हाथों लपके गए। आजम खाता भी नहीं खोल पाए थे।
इसके बाद युनिस खान (35) और शान मसूद (21) ने तीसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन 57 के कुलयोग पर गेब्रिएल ने मसूद को पगबाधा आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। मसूद के आउट होने के बाद युनिस का साथ देने आए कप्तान मिस्बाह उल-हक (2) देवेंग्र बिशू की गेंद पर विकेट के पीछे खड़े शेन डोवरिक के हाथों लपके गए।
पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी का दौर रुका नहीं और मेहमान टीम ने 90 के कुलयोग तक युनिस, सरफराज अहमद (4) और असद शफीक (13) के रूप में अपने तीन अन्य बल्लेबाजों को भी खो दिया। इसके बाद मोहम्मद आमिर (27) और यासिर शाह (नाबाद 38) ने आठवें विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी कर टीम को 151 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर आमिर को अल्जारी जोसेफ ने बिशू के हाथों कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
आमिर के आउट होने के बाद शाह और हसन अली (नाबाद 15) ने 23 रन जोड़कर टीम को 174 के स्कोर तक पहुंचाया और इसी स्कोर पर पाकिस्तान की दूसरी पारी घोषित कर दी गई। इस पारी में वेस्टइंडीज के लिए जोसेफ ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं गेब्रिएल और बिशू ने दो-दो विकेट चटकाए। चेस को एक सफलता हाथ लगी।
अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी वेस्टइंडीज का पहला विकेट केरन पोवेल (4) के रूप में सात के कुलयोग पर गिरा। सलामी बल्लेबाज क्रैग ब्राथवेट 3 रनों पर नाबाद हैं। पाकिस्तान के लिए यह विकेट शाह ने लिया। तीन टेस्ट मैचों की यह श्रृंखला वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच 1-1 से बराबर है। दोनों टीमों के लिए तीसरा टेस्ट मैच निर्णायक है।
यहां पढें LIVE West Indies vs Pakistan Match Cricket Score:
[matchcode-to-post id=”wipk05102017183169″]

