WI vs Eng, West Indies vs England 2nd Test Match Playing 11: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच एंटीगुआ में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। अपनी सरजमी पर वेस्टइंडीज की टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है। पहले मैच में शानदार जीत हासिल करने के बाद टीम की कोशिश दूसरे मैच को जीत सीरीज अपने नाम करने की होगी। वहीं इंग्लैंड की कोशिश सीरीज में वापसी करने की होगी। पहले मैच की दोनों पारियों में इंग्लैंड की परेशानी उसकी बल्लेबाजी रही थी। ऐसे में टीम इस मैच के दौरान कुछ बदलाव कर सकती है। दूसरे टेस्‍ट मैच से ओपनर किटन जेनिंग्‍स को बाहर कर दिया है, उनकी जगह जो डेनली इस मैच के जरिए टेस्‍ट में डेब्‍यू करेंगे। डेनली ने अब तक 9 वनडे और 6 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

वहीं वेस्टइंडीज की टीम में इस मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने जमैका के तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस को टीम में शामिल किया है। पहले टेस्ट मैच में अलजारी जोसेफ को पीठ में इंजरी होने की वजह से थॉमस को मौका दिया गया है।

प्लेइंग इलेवन:

इंग्लैंड की टीम: रोरी बर्न्स, जो डेनली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोइन अली, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), सैम कर्रन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

वेस्टइंडीज की टीम: क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैम्पबेल, शाई होप, डेरेन ब्रावो, रोस्टन चेस, शिम्रोन हेटमायर, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), केमर रोच, अल्लारी जोसेफ, शैनन गेब्रियल।