WI vs Eng, 2nd T20: शुक्रवार को इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को टी20 मैच में दूसरे न्यूनतम स्कोर 45 रन पर समेटकर 137 रन से जीत दर्ज की। तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। जीत के लिये 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम सिर्फ 45 रन पर ऑल आउट हो गई जो टी20 क्रिकेट में दूसरा न्यूनतम स्कोर है। टी20 क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर का रिकार्ड नीदरलैंड के नाम है जिसने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 39 रन बनाये थे। इंग्लैंड के लिये सैम बिलिंग्स ने 47 गेंद में तीन छक्कों और 10 चौकों की मदद से 87 रन बनाये। वहीं गेंदबाजी में क्रिस जॉर्डन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन ओवर में छह रन देकर चार विकेट लिए। वेस्टइंडीज की पूरी पारी 11.5 ओवर में सिमट गई । इंग्लैंड के लिये रनों के अंतर से यह सबसे बड़ी जीत थी। तीसरा और आखिरी मैच रविवार को खेला जायेगा।
टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और जॉनी बेयरस्टो जल्द ही आउट हो गए। इंग्लैंड ने 32 रनों पर ही अपने चार अहम विकेट खो दिए थे, इसके बाद जो रूट और सैम बिलिंग्स ने टीम को संभालने का काम किया। दोनों ही बल्लेबाजों ने इस दौरान अपना अर्धशतक पूरा किया। रूट और बिलिंग्स की शानदार पारी के दम पर इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाने में कामयाब रही।
183 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल महज 5 रनों पर आउट हो गए। इसके बाद 20 रनों के अंदर ही वेस्टइंडीज के पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। 45 रन आते-आते पूरी टीम ऑल आउट हो गई और इंग्लैंड ने इस मैच को 137 रनों से अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की।