वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज लिंडल सिमंस ने भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को घमंडी और बेहद आक्रामक करार दिया है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो को दिए इंटरव्यू में उन्होंने भारत के साथ इस साल 31 मार्च को खेले गए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच को याद किया। इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा था। हालांकि, सिमंस के 82 रन की बदौलत वेस्ट इंडीज ने 2 गेंद रहते सात विकेट से जीत हासिल की थी।
READ ALSO: ICC T-20 World Cup: कोहली ने दिखाया कमाल फिर भी भारत को वेस्टइंडीज ने दी 7 विकेट से मात
इंटरव्यू में सिमंस ने कहा कि उन्हें कोहली के बर्ताव पर बहुत गुस्सा आया था। सिमंस जब बल्लेबाजी करने आए तो वेस्ट इंडीज 19 रन पर दो विकेट गंवा चुका था। सिमंस के मुताबिक, कोहली ने उसी वक्त से उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया। सिमंस ने कहा, ‘उसने मुझसे कुछ कहा और मैंने खुद से कहा, मैं तुमको यह दिखा दूंगा कि सिर्फ तुम ही एक अच्छे बल्लेबाज नहीं हो।’ सिमंस के मुताबिक, कोहली उन्हें चिढ़ाने के लिए उनके ही एंड पर गेंद थ्रो कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘वो वैसा ही है। वह बेहद घमंडी है। फील्डिंग के वक्त वह बेहद आक्रामक रहता है। बल्लेबाजी के वक्त भी वह बेहद आक्रामक रहता है। कुल मिलाकर वह एक बेहद आक्रामक शख्स है।’ सिमंस ने कहा, ‘इस तरह की चीजें खिलाडि़यों को प्रेरित करती हैं और इससे मुझे भी काफी प्रेरणा मिलीं। मुझे प्रेरणा मिली कि मैं उसी तरह बल्लेबाजी करूं जैसी कि मैंने की। उसे यह दिखाने के लिए कि सिर्फ वही नहीं है जो सिर्फ ऐसा कर सकता है। इसने एक बड़ी भूमिका निभाई।’