वेस्टइंडीज के पूर्व टेस्ट कप्तान डैरेन सैमी किंग्स इलेवन पंजाब के साथ जुड़ गए हैं। आज शाम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में वह खेलते देखे जा सकते हैं। इससे पहले उन्हें आईपीएल-9 में भी किसी टीम ने नहीं चुना था। हालांकि इस सीजन में पंजाब की ओर से उन्हें 30 लाख रुपए में खरीदा गया था लेकिन डैरेन सैमी पहले सात मैचों में टीम से नहीं जुड़े थे। इसके पीछे की वजह कोई नहीं जानता है।

बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब शुरुआत सात मैचों में से 4 मैच हारकर प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। इस टीम का नेट रनरेट -0.319 है। अगर आज ये टीम हारती है तो उसे एक पायदान का नुकसान होगा। वहीं अगर सनराइजर्स हैदराबाद के प्रदर्शन पर नजर डालें तो 8 में से 4 मैच जीतकर -0.666 के नेटरनरेट के साथ ये टीम पंजाब से एक स्थान ऊपर चौथे पायदान पर है।

ऑलराउंडर डैरेन सैमी ने 38 टेस्ट मैचों में 2.90 की इकॉनमी के साथ 84 विकेट लिए हैं, जबकि 67.88 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,323 रन भी बनाए हैं। वहीं अगर बात वनडे की करें तो 126 मैचों में वो 81 शिकार करने के साथ 1,871 रन बना चुके हैं। बात अगर टी20 की करें तो 242 मैचों में सैमी 140.51 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,927 रन बना चुके हैं। जबकि गेंद से वह 154 विकेट ले चुके हैं।

जाहिर है कि सैमी की मौजूदगी कप्तान ग्लेन मैक्सवेल को खासा मददगार साबित होगी। टी20 फॉर्मेट में सैमी काफी अनुभवी हैं। इसी साल सैमी अपनी कप्तानी में पीएसएल ट्रॉफी भी जीत चुके हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, एम. हेनरिक्स, नमन ओझा, रिकी भुई, आशीष नेहरा, युवराज सिंह, बेन कटिंग, अभिमन्यु मिथुन, मुस्ताफिजुर रहमान, बरिंदर सरन, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, केन विलियम्सन, सिद्धार्थ कौल, बिपुल शर्मा, तन्मय अग्रवाल, मो. नबी, एकलव्य द्विवेदी, बेन लॉफलिन, मो. सिराज, राशिद खान, प्रवीण तांबे, क्रिस जॉर्डन।

किंग्स इलेवन पंजाब: मुरली विजय, डेविड मिलर,मनन वोहरा, अक्षर पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन मार्श, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), निखिल नाइक, मोहित शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, केसी करिअप्पा, अरमान जाफर, प्रदीप साहू, स्वप्निल सिंह, हाशिम अमला, गुरकीरत सिंह, अनुरीत सिंह, संदीप शर्मा, शार्दुल ठाकुर, टी. नटराजन, वरोण आरोन, मैट हेनरी, मार्टिन गुप्टिल, डैरेन सैमी, रिंकू सिंह, इयोन मॉर्गन, राहुल तेवतिया।