World Championship of Legends 2025 Live Streaming: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का धमाकेदार ओपनिंग मैच के साथ आगाज होने वाला है। डब्ल्यूसीएल 2025 के उद्घाटन मैच में पाकिस्तान चैंपियंस और इंग्लैंड चैंपियंस आमने-सामने होंगे। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (World Championship of Legends) में क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर वापसी कर रहे हैं। युवराज सिंह, शाहिद अफरीदी, इयोन मोर्गन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।
यहां देखें वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2o25 का पूरा शेड्यूल और सभी टीमों का फुल स्क्वाड
डब्ल्यूसीएल 2025 के मुकाबले शुक्रवार, 18 जुलाई से शनिवार, 2 अगस्त 2025 तक खेले जाएंगे। इसका मतलब है कि दर्शकों को पुराने दिनों की यादों को ताजा करने वाला और जबरदस्त टी20 एक्शन देखने को मिलने वाला है। इस सीजन वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स पर अंग्रेजी और हिंदी दोनों में कमेंट्री के साथ उपलब्ध होंगे। इसके अलावा उर्दू कमेंट्री फीड के साथ विज्ञापन-मुक्त एक्शन का भी आनंद ले पाएंगे।
टीवी में Star Sports के चैनलों और ऑनलाइन Fancode ऐप और वेबसाइट पर देखें मैच
भारत में स्टार स्पोर्ट्स के पास WCL (डब्ल्यूसीएल) 2025 के टीवी प्रसारण अधिकार हैं। मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 HD चैनलों पर होगा। इसके अलावा, आधिकारिक डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर FanCode (फैनकोड) वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सभी मुकाबलों को लाइव स्ट्रीम करेगा। इसका मतलब है कि आप FanCode ऐप/वेबसाइट के माध्यम से अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर भी आसानी से WCL 2025 के मैच देख सकते हैं।
WCL 2025 का उद्घाटन मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। मैच शाम को शुरू होगा। टॉस स्थानीय समयानुसार शाम 4:00 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे) होगा और पहली गेंद स्थानीय समयानुसार शाम 4:30 बजे (भारतीय समयानुसार रात 9:00 बजे) फेंकी जाएगी।
डब्ल्यूसीएल 2025 में होंगे 6 डबल हेडर, ये है टाइमिंग
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में 19 जुलाई, 22 जुलाई, 26 जुलाई, 27 जुलाई, 29 जुलाई और 31 जुलाई 2025 को डबल हेडर (दिन में 2 मैच) है। डबल हेडर वाले दिन पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:00 बजे से शुरू होगा और उसके लिए शाम 4:30 बजे टॉस होगा। दूसरा मैच रात 9:00 बजे ही शुरू होगा।
लाइव मैच छूटने पर हाईलाइट्स भी है विकल्प
अगर मैच लाइव नहीं देख पा रहे हैं तो चिंता न करें। स्टार स्पोर्ट्स और उसके सहयोगी मैच की हाईलाइट्स भी दिखाएंगे। हर WCL मैच के बाद, हाइलाइट्स आसानी से उपलब्ध होंगी। FanCode और WCL के सोशल चैनल मैच के तुरंत बाद हर विकेट, छक्के, चौके सहित मैच के बाद की हाइलाइट क्लिप शेयर करेंगे। संक्षेप में कहें तो स्टार स्पोर्ट्स के जरिए टीवी या फैनकोड की लाइव स्ट्रीम के माध्यम से ऑनलाइन WCL 2025 के मुकाबलों की पूरी जानकारी मिलेगी।