क्या आपने इससे पहले कभी क्रिकेट में किसी ऐसी घटना के बारे में सुना है जब बल्लेबाजी मैदान में बैटिंग के लिए आ जाए लेकिन अपना बल्ला लाना भूल जाए? यह क्रिकेट फैंस के लिए काफी अजिब सा सवाल है, जिस पर विश्वास कर पाना उनके लिए काफी मुश्किल है। लेकिन, आॅस्ट्रेलिया में शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी के दौरान ऐसा वाकया हुआ, जब बल्लबाज बैटिंग के लिए मैदान में आया और अपना बैट ले आना भूल गया। विक्टोरिया के बल्लेबाज फवाद अहमद नंबर 11 पर बल्लेबाजी के लिए मैदान में आ रहे थे लेकिन, उनके हाथ में बल्ला नहीं था। वह अन्य सभी चीजों से लैस थे। पैड, ग्लव्स, हेलमेट सबकुछ था उनके पास सिर्फ बल्ला वो लाना भूल गए जो गेंदबाज के खिलाफ सबसे प्रमुख हथियार है।
क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस मैच का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कह फवाद अहमद बल्लेबाजी के लिए मैदान में आ रहे हैं। वो अपने हाथों में ग्लव्स पहन रहे हैं और सीमा रेखा से 20 से 25 मीटर अंदर आ जाने के बाद उन्हें याद आता है वि वो अपना बल्ला लाना भूल गए हैं। इसके बाद फवाद लौटकर डगआउट की तरफ वापस आते हैं, जहां एक साथ खिलाड़ी उनको बल्ला थमाता है। जब फवाद क्रीज पर पहुंचते हैं तो विपक्षी टीम के खिलाड़ी उनकी इस गलती पर खूब हंसते हुए दिखाई देते हैं। यह घटना अपने आप में वाकई एक अचम्भा है कि कैसे कोई बल्लेबाज मैदान में बल्लेबाजी के लिए आता है और बल्ला लाना भूल जाता है। क्रिकेट इतिहास में शायद यह पहली बार हुआ है। फवाद इस मैच में 7 गेंद में बिना खाता खोले अविजित रहे।
क्रिकेट सहित खेल जगत की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें…
फवाद अहमद मूल रूप से पाकिस्तान के हैं। वो लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने पाकिस्तान में अपने फर्स्ट क्लास करियर का आगाज किया और 10 मैच भी खेले। फवाद 2010 में आॅस्ट्रेलिया चले गए। वह पाकिस्तान में महिलाओं की शिक्षा के लिए काम करने वाले एक एनजीओ के साथ जुड़े हुए थे। इसके बाद उन्हें कट्टरपंथियों की तरफ से धमकी मिलने लगी, जिसके बाद उन्होंने आॅस्ट्रेलिया जाने का फैसला किया। आॅस्ट्रेलिया के कई पूर्व खिलाड़ियों ने फवाद को एक शानदार स्पिनर बताया है। आॅस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल ने फवाद की तुलना अनिल कुंबले से करते हुए कहा कि वो कुंबले की तरह ही गेंदबाजी करते हैं लेकिन, गेंद को अधिक टर्न करा पाने में सक्षम हैं।
This is absolute GOLD from Fawad Ahmed! And his reaction is priceless #SheffieldShield #VICvWA @bushrangers @bachaji23 pic.twitter.com/gVy98zxdcz
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 9, 2017

