भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अपने करियर के दौरान वह मैदान पर भी खिलाड़ी के साथ खूब मजाक करते थे। इसके अलावा संन्यास लेने के बाद कमेंट्री करते समय या सोशल मीडिया पर भी वीरू खूब मजाक करते नजर आ जाते हैं। हाल ही में टॉक शो व्हॉट द डक के शो में बातचीत के दौरान वीरेंद्र सहवाग और अनिल कुंबले आए और दोनों ने खूब मस्ती की इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के कई किस्से भी बताए। वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि एक बार उन्होंने विराट कोहली से कहा था , कैसा प्लेयर है तू सिक्स नहीं मारता है जिसके जवाब में कोहली ने सिक्स मारा था।

दरअसल ये वाक्या, 2011 विश्व कप का है, टॉक शो के एंकर वीरेंद्र सहवाग से पूछते हैं कि क्या आपने कभी गुस्से में या रेवेंज में रन बनाए। इस पर वीरेंद्र सहवाग साल 2011 का वाक्या याद करते हुए बताते हैं कि साल 2007 में हम विश्वकप से बाहर हो गए थे। बांग्लादेश ने हमें हराया था। जब 2011 में भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश से था तो मैंने प्रेस कॉफ्रेंस में जाकर कहा कि इट्स ऑर रेवेंज गेम। क्योंकि बांग्लादेश ने हमें 2007 में हराया था। और उस हार की वजह से हम विश्व कप से बाहर हो गए थे। इसके बाद हमारे टीम के लिए मैसेज क्लियर था कि हमें मैच जीतना है। सहवाग कहते हैं कि मैंने पहले ही प्रेस कॉफ्रेंस में बयान दिया था तो मुझे रन बनाना जरूरी था। वरना वो मेरा रेवेंज ले लेते।फिर मैंने तय किया कि कम से कम पचास रन तो बनाऊं, लेकिन वो दिन अच्छा था और मैंने 175 रन बनाए।

कोहली के साथ वो वाकया: सहवाग बताते हैं कि विराट कोहली के साथ वो क्रीज पर थे उन्होंने विराट से कहा कि बांग्लादेश की चेज करने की क्षमता 310 या 320 है उससे ज्यादा रन बन गया तो कोई भी बॉलिंग करता रहे हम जीत जाएंगे। सहवाग बताते हैं कि विराट कोहली इस समय नए-नए आए थे तो वह छक्का ही नहीं मार रहा था। तो मैंने उनसे कहा कि यार तू कैसा प्लेयर है? तू छक्के ही नहीं मार रहा। सहवाग के ये बात सुनकर विराट कोहली ने दो सिक्स लगाए और बोले भईया देखो मैं भी सिक्स मार सकता हूं। सहवाग और कुंबले ने इस दौरान और कई दिलचस्प बात बताई।