भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टी-20 करियर का तीसरा शतक जड़ा। इस शतक की बदौलत ही भारतीय टीम फाइनल मैच को आठ गेंद रहते ही जीतने में कामयाब रही। मैच क बाद रोहित शर्मा के दोस्त और टीम मेट दिनेश कार्तिक ने उनका इंटरव्यू लिया। इंटरव्यू के दौरान कार्तिक ने रोहित से कई तरह के सवाल किए। कार्तिक ने पूछा इससे पहले जब आपने टी-20 क्रिकेट में शतक लगाया था तो आपकी वाइफ रितिका सजदेह स्टेडियम में मौजूद थी। इस बार उनकी गैरमौजूदगी में शतक लगाने पर क्या रितिका को मिस किया? इस सवाल का जवाब देते हुए रोहित ने कहा कि रितिका के स्टेडियम में होना उनके लिए खास होता है। रोहित के मुताबिक रितिका जल्द ही इंग्लैंड उनके पास आने वाली हैं, वह उनके आने का इंतजार कर रहे हैं। रोहित ने बताया कि रितिका के बिना उनके लिए समय निकालना काफी मुश्किल हो जाता है। रितिका ने टीवी के जरिए इस मैच को जरूर देखा होगा और आने वाले मैचों में वह स्टेडियम में भी नजर आएंगी।
कार्तिक ने इसके अलावा रोहित के तीसरे शतक पर बात करते हुए पूछा कि यह उपलब्धि हासिल करने के बाद उन्हें कैसा लग रहा है। इस पर रोहित ने कहा, ”काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं, लेकिन पहली चीज दिमाग में शतक नहीं बल्कि टीम की जीत थी। दूसरा मैच हारने के बाद यह मैच सीरीज निर्णायक मैच था और इसमें हम कोई गलती नहीं कर सकते थे। रोहित के मुताबिक यह जीत पूरी टीम की जीत है, हर खिलाड़ी ने अपने काम को बखूबी तरीके से अंजाम दिया, जिस वजह से भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रही।
रोहित के नाम पर बात करते हुए कार्तिक ने कहा कि आपको सब हिटमैन कहकर पुकारते हैं, इससे आपको कैसा लगता है। रोहित ने कहा कि उन्हें हिटमैन से पुकारे जाना पसंद है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिनेश कार्तिक ने गौरव कपूर के शो ”ब्रेकफास्ट विद चैंपियन” में रोहित को लेकर कई खुलासे किए थे।